नवा रायपुर जगमगाया 11 हजार दीयों से… आतिशबाजी के साथ सीएम साय की मौजूदगी में मना छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस
छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को नवा रायपुर का एकात्म पथ 11 हजार दीपं से जगमगाने लगा। सीएम विष्णुदेव साय दो दिन के जशपुर प्रवास से लौटकर सीधे राज्य स्थापना दिवस के समारोह में शामिल हुए और जगमग आतिशबाजी के साथ छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव की शुरुआत हो गई। हालांकि नवा रायपुर के मेला ग्राउंड पर राज्योत्सव के का्र्यक्रम 4 से 6 नवंबर तक चलने वाले हैं।
एकात्म पथ पर आयोजित 11,000 दीयों का प्रज्ज्वलन कार्यक्रम मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से हुआ। इस मौके पर एकात्मपथ में 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर नया रायपुर के कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ शानदार आतिशबाजी और रंग-बिरंगी लाइटों ने सभी को रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर मधुर संगीत की धुनों ने माहौल को और भी मनोरम बना दिया। स्थल पर आकर्षक रंगोली सजाई गई थी। स्थापना दिवस के प्रतीक चिन्हों के साथ सेल्फी पाइंट भी बनाया गया था। यहां लोगों को सेल्फी लेते हुए देखा गया। नवा रायपुर में नवनिर्मित सीबीडी रेलवे स्टेशन के पास आयोजित कार्यक्रम में और एकात्म पथ पर हुए आयोजन में सीएम साय की ओर से दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाईयां बांटी गईं। यह एक सुंदर पहल थी, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव तथा विधायकों के साथ सीएम अमिताभ जैन, सीएम के सचिव पी दयानंद और बसव राजू एस सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।