देश-विदेश

केजरीवाल का तिहाड़ जेल में सरेंडर, अंदर जाने से पहले बोले- एक्जिट पोल फर्जी

आम आदमी पार्टी के चीफ तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत की समयसीमा समाप्त होते ही रविवार को शाम करीब 5.05 बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है। दिल्ली आबकारी केस से जुड़े मनीलांड्रिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी और उन पर चुनाव प्रचार के लिए कोई बंदिश नहीं लगाई गई थी। हालांकि स्वाति मालीवाल केस के जरिए केजरीवाल को सीएम हाउस में ही घेरने की कोशिशें हुईं, लेकिन केजरीवाल ने अंतरिम राहत वाले 20 दिनों में देशभर में सभाएं कीं। रविवार को वे शाम 4.40 बजे आप पार्टी दफ्तर से निकलकर करीब 25 मिनट में तिहाड़ जेल पहुंच गए। भीतर जाने से पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि सारे एक्जिट पोल फर्जी हैं। इसी तरह, हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद बाहर आकर केजरीवाल ने मीडिया से यह भी कहा कि भगवन् देश से तानाशाहों का नामोनिशान मिटा देंगे।

केजरीवाल रविवार को सबसे पहले महात्मा गांधी की समाधि राजघाट गए। इसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर जाकर आराध्य के दर्शन किए। वहां से वे आप पार्टी के कार्यालय पहुंचे और संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल में रहकर आप लोगों का ध्यान रखूंगा और अगर आप खुश रहेंगे, तो समझिए कि मैं भी जेल में खुश रहूंगा। गौरतलब है, अरविंद केजरीवाल पिछले तकरीबन 10 साल से दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button