सीएम साय ने जीता फरियादियों का दिल…बच्चों को पढ़ाई के लिए बांटे लाखों रुपए…1700 अर्जियों में ज्यादातर पर तुरंत एक्शन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस में गुरुवार को हुए दूसरे जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों का दिल जीत लिया। वजह ये थी कि ज्यादातर की शिकायतों पर उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अफसरों को तुरंत कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। इस जनदर्शन की शुरुआत सीएम साय ने श्रमिकों की बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद के साथ की। बच्चों को पढ़ाई के लिए 26 लाख रुपए बांट दिए गए। दिव्यांगों को व्हीलचेयर दी गई, तो बीमारों के इलाज के लिए पैसों की व्यवस्था भी तुरंत की गई। खास बात यह थी कि सीएम साय के निर्देश पर सीएम हाउस ने आनलाइन जनदर्शन पोर्टल भी शुरू कर दिया है। जनदर्शन में आने वाला हर व्यक्ति अपना टोकन नंबर दर्ज कर पोर्टल https://jandarshan.cg.nic.in पर देख सकता है कि उसका आवेदन किस विभाग में पहुंचा और निराकरण के लिए क्या एक्शन लिया जा रहा है।
सीएम हाउस में लगाया दहीमन का पौधा
जनदर्शन से पहले सीएम साय ने अपने निवास पर दहीमन का पौधा लगाकर पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप एक पेड़ मां के नाम अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभाई। इसके बाद सीएम साय जनदर्शन में पहुंचे और हर किसी से बड़ी आत्मीयता से मुलाकात की। अर्जियों पर तत्काल निराकरण की वजह से लोग बेहद खुश नजर आए। सर्पदंश से पीड़ित एक बच्ची को स्किन में समस्याएं आई थीं, तो सीएम साय ने तुरंत डाक्टरों को तलब कर लिया। जनदर्शन में पहुंचे बच्चे सीएम साय की आत्मीयता और सहजता से बहुत प्रभावित हुए। उन बच्चों ने तो सीएम की जमकर तारीफ की, जिन्हें पढ़ाई के साथ-साथ स्कूटी खरीदने के लिए भी आर्थिक सहायता की गई है।
आवेदन तो लिया ही, पूरी समस्या भी सुनी
गुरुवार 04 जुलाई को जनदर्शन में सीएम साय ने कुल 1700 आवेदन लिए। इनमें से ज्यादातर आवेदन आर्थिक सहायता, चिकित्सा सहायता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, राजस्व विभाग से संबंधित थे। लोगों ने सीएम को न सिर्फ आवेदन दिया, बल्कि उन्हें अपनी समस्या बताई, जिसे सुनने में सीएम साय ने पूरा समय दिया। 27 जून को आयोजित प्रथम जनदर्शन कार्यक्रम में 1500 से अधिक आवेदन मिले थे, जिनमें से अधिकांश का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा किया जा चुका है।