शासन

छत्तीसगढ़ के पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी, केंद्र से नोटिफिकेशन

पीएम मोदी ने पीएससी मामले की सीबीआई जांच की दी थी गारंटी

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (पीएससी) की 2021 में हुई अनियमितता की जांच सीबीआई करेगी। केन्द्र सरकार से गुरुवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह मामला छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दौरान काफी गर्म था और पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने तथा दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी दी थी। सीएम विष्णुदेव साय की केबिनेट ने इसी साल 3 जनवरी को फैसला किया था कि पीएससी में हुई गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी। राज्य सरकार की सहमति के बाद केन्द्र सरकार ने मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया। ॉ

छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा 2021 में राज्य के 12 विभागों के लिए 170 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई थी। चयन सूची जारी होते ही उम्मीदवारों में धांधली की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी और कुछ दिन में मामला गरमा गया था। चयन प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और गड़बड़ी को लेकर कई शिकायतें की गई थीं। इस मामले में बालोद जिले में एफआईआर की गई थी तथा एसीबी-ईओडब्लू ने भी इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया था।

बिरनपुर के बाद दूसरा मामला, जिसकी जांच सीबीआई करेगी

राज्य सरकार की ओर से हाल में ही एक अधिसूचना जारी कर बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इसके बाद दूसरा मामला पीएससी घोटाला है, जिसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है। गौरतलब है, भूपेश सरकार ने 2019 में छत्तीसगढ़ में सीबीआई की एंट्री पर ही बैन लगा दिया था। साढ़े 4 साल बाद इन दो मामलों के साथ सीबीआई यहां वापसी करने जा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम की धाराओं में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपराध संख्या 28/2024 से संबंधित मामलों की खोज और जांच करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के सदस्यों की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र का विस्तार किया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार गृह विभाग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 की अनियमितताओं की जांच सीबीआई से कराने के संबंध में अधिसूचना 16 फरवरी 2024 एवं संशोधित अधिसूचना दिनांक 10 अप्रैल 2024 को जारी की गई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button