Ramp Launch: पीएम रोज़गार में सीएम साय ने 9 लोगों को सवा 2 करोड़, फ़ूड प्रोसेसिंग में 3 को दिए 55 लाख रुपए… प्रदेश को मिले 1.23 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल

सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए रैंप योजना लांच कर दी है। इसके तहत शनिवार को सीएम ने प्रधानमंत्री रोज़गार योजना में नौ लाभार्थियों को 2.22 करोड़ रुपए, पीएम माइक्रो फ़ूड प्रोसेसिंग स्कीम में तीन लाभार्थियों को 55 लाख रुपए वितरित किए हैं। इस दौरान 16 निवेशकों को इनविटेशन टू इन्वेस्टमेंट लैटर भी दिए गए। सीएम साय ने रैंप योजना लांच की और बताया कि नई उद्योग नीति लागू होने से अब तक राज्य सरकार को 1 लाख 23 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।
सीएम विष्णु देव साय ने शनिवार को नवा रायपुर में इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि ईज आफ डूइंग बिजनेस के तहत अनुमति, अनुमोदन और नवीनीकरण की प्रक्रिया काफी आसान कर दी है, जिससे प्रदेश में निवेशकि आकर्षित हो रहे हैं। प्रदेश सरकार उद्योग जगत की सुविधा के लिए नये औद्योगिक पार्क स्थापित कर रही है। इनके तैयार होने के बाद यहां तेजी से निवेशक अपने उद्योग लगा सकेंगे। प्रदेश सरकार ने 7 नये लघु औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की है तथा 4 बड़े औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना प्रक्रियाधीन है। बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट की स्थापना के चलते सहायक ईकाइयों के लिए बड़ी संभावनाएं बनती हैं। इन्हें स्थान देने के लिए नगरनार के पास नियानार में 118 एकड़ भूमि में नये औद्योगिक पार्क की स्थापना की उन्होंने जानकारी भी दी।
सीएम साय ने कहा कि नई औद्योगिक नीति लागू होने के बाद से अब तक 50 से ज्यादा उद्यमियों को निवेश हेतु प्रमाणपत्र भी सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज पदार्थों से समृद्ध है। हम बिजली सरप्लस स्टेट हैं। सेंट्रल इंडिया में होने के कारण कनेक्टिविटी देश के सभी हिस्सों से शानदार है और हमारी नीति और नीयत ने प्रदेश को निवेश के लिए आदर्श स्थल बना दिया है। इन्वेस्टर्स डायलॉग में सीएम सहित अतिथियों ने 16 निवेशकों को इनविटेशन टू इन्वेस्ट पत्र भी सौंपे, जिसके तहत प्रदेश में लगभग 11 हजार 733 करोड़ रुपए का निवेश होगा और लगभग 9 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। कार्यक्रम में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से प्रशिक्षण प्राप्त 05 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद थे।
इन्वेस्टर्स डायलॉग को मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला, संचालक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सुश्री अंकिता पाण्डेय ने भी संबोधित किया। उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया।