आज की खबर

आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में कल बंद का आह्वान…छत्तीसगढ़ में चैंबर ने नहीं दिया समर्थन, बसें भी चालू

अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के आरक्षित कोटे में क्रीमी लेयर एवं वर्गीकरण निर्धारित करने के शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति से जुड़े संगठनों ने बुधवार, 22 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। समूचे छत्तीसगढ़ में संबंधित संगठनों ने बुधवार को बंद रखने का मंगलवार को दिनभर प्रचार किया है। इस बंद को कामयाब बनाने के लिए प्रदेश में इन वर्गों से जुड़े सैकड़ों कर्मचारियों ने आकस्मिक अवकाश लेते हुए भारत बंद के समर्थन की घोषणा कर दी है। हालांकि छत्तीसगढ़ में व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन चैम्बर आफ कामर्स ने मंगलवार की शाम एक बयान जारी कर बंद को समर्थन नहीं देने की घोषणा कर दी है। इधर, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने भी अधिकृत तौर पर कहा कि बुधवार को प्रदेशभर में बसों का संचालन बंद नहीं किया जा रहा है, अर्थात बसें भी चलेंगी।

छत्तीसगढ़ चैम्बर के अध्यक्ष अमर पारवानी और महामंत्री अजय भसीन ने देर शाम एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ एवं सर्व समाज के पदाधिकारी बंद को लेकर समर्थन मांगने के लिए चैम्बर पदाधिकारियों से मिले थे। सर्व समाज से सतजन सिंह, श्यामजी, लता गेड़ाम, आरपीभतपहरी, बीएस रावटे, एमपी अहिरवार, ओपी बाजपेयी, बेनीरामजी और अधिवक्ता संजय गजभिए के साथ चैम्बर सलाहकार जितेन्द्र दोशी, परमानंद जैन, अमर पारवानी, उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी तथा अन्य पदाधिकारियों की बैठक में इस बारे में विचार-विमर्श हुआ। इसी दौरान चैम्बर पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय व्यापारिक संगठनों से बात की, तो वहां से स्पष्ट हुआ कि कि बंद को समर्थन नहीं दिया गया है। लंबी बातचीत के बाद चैम्बर ने तय किया कि छोटे व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व सूचना के बिना समर्थन देना संभव नहीं है। बाद में चैम्बर ने बंद को समर्थन नहीं देने का ऐलान कर दिया। इस बीच, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली ने स्पष्ट किया कि उनके संघ की ओर से भी बंद को समर्थन नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि बंद के आयोजकों ने उनके संघ से समर्थन के लिए संपर्क ही नहीं किया है, इसलिए बुधवार को प्रदेशभर में बसों का संचालन सामान्य तौर पर होगा, यानी बसें चलती रहेंगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button