शासन

Double Engine Effect: छत्तीसगढ़ में 670 किमी की दो नई रेललाइनें मंजूर, सीएम साय ने पीएम मोदी का आभार जताया

केंद्र और छत्तीसगढ़, दोनों जगह भाजपा की सरकारें होने का असर यह है कि केंद्र से छत्तीसगढ़ को हर हफ्ते-दस दिन में कोई न कोई बड़ी सौगात मिल रही है। ताजा मामला नई रेललाइनों का है। रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में 670 किलोमीटर लंबी 2 नई रेललाइनों के फाइनल सर्वे और डीपीआर बनाने को मंजूरी दे दी है। सर्वे और डीपीआर के लिए करीब 17 करोड़ रुपए मंजूर भी कर लिए गए। पहली रेललाइन कोरबा से अंबिकापुर तक बनेगी, जिसकी लंबाई 180 किलोमीटर होगी। इसके डीपीआर के लिए केंद्र सरकार ने साढ़े 4 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। दूसरी रेललाइन गढ़चिरौली-महाराष्ट्र से धुर नक्सल इलाकों में बीजापुर होकर बचेली तक बनाई जाएगी। इसकी लंबाई 490 किमी होगी। इसके फाइनल सर्वे और डीपीआर के लिए केंद्र सरकार ने 12 करोड़ 25 लाख रुपए मंजूर किए हैं।

सीएम विष्णुदेव साय ने दो नए रेल प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। सीएम साय ने कहा कि इन दो रेल परियोजनाओं से बस्तर और सरगुजा के विकास की गति को कई गुना बढ़ाने वाली है। बस्तर के सुदूर अंचल के लोग उच्च शिक्षा, रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य और अपने उत्पादों की बिक्री के लिए रेलमार्ग से सीधे शहर से जुड़ेंगे।  इसी तरह, कोरबा-अंबिकापुर रेललाइन से सरगुजा संभाग में समृद्धि आएगी। इनसे छत्तीसगढ़ का रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और अधिक मजबूत होगा। सीएम साय ने कहा कि रेल सुविधाओं की कमी से जूझ रहे बस्तर और सरगुजा संभाग में इन रेलवे प्रोजेक्ट से हजारों-लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button