बिजली कंपनी के एजीएम उमेश मिश्रा पर साइबर धोखे की बिजली, डीपी वाले फोटो का दुरुपयोग
सोशल मीडिया या सायबर दुनिया में कई तरह के अपराध हो रहे हैं, इसी बीच बिजली कंपनी के एजीएम (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्रा ने साइबर पुलिस से शिकायत की है कि सोशल मीडिया पर उनका फोटो लगाकर फर्जी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। उमेश मिश्रा के मुताबिक उनके मित्रों को भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट में उनका फोटो लगाया गया है, लेकिन आईडी उनकी नहीं है। धोखाधड़ी की आशंका को ध्यान में रखते हुए साइबर पुलिस ने इस शिकायत की जांच शुरू कर दी है।
रायपुर में ऐसे कई केस हुए हैं, जिनमें फर्जी परिचय बताकर बीमारी तथा अन्य जरूरतों के लिए ठगों ने अफसरों और जनप्रतिनिधियों तक से पैसे ऐंठे हैं। ऐसी कई शिकायतें हैं, हालांकि अब तक किसी में अपराधी नहीं पकड़े गए। एजीएम उमेश मिश्रा का मामला ऐसा है कि सोशल मीडिया में उन्होंने जो अपना फोटो लगाया है, उसे किसी व्यक्ति ने अपने अकाउंट में इस्तेमाल कर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है। ऐसी रिक्वेस्ट जब उमेश के मित्रों के पास पहुंची, तब इस मामला खुलासा हुआ। एजीएम उमेश ने द स्तंभ से बातचीत में अपील की है कि मेरा फोटो लगाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वालों से सावधान रहें और भ्रमित न हों। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई मैसेज आए तो इसमें अपनी प्रतिक्रिया भी न दें, क्योंकि संभव है कि प्रतिक्रिया देते ही किसी तरह की धोखाधड़ी हो जाए।