शासन

कॉप ऑफ द मंथः एसएसपी ने टिकरापारा टीआई समेत 12 पुलिसकर्मियों को दिया इनाम, गड़बड़ करने वाले 3 सस्पेंड भी

रायपुर एसएसपी आईपीएस संतोष कुमार सिंह ने जिले के 12 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छे काम के लिए कॉप ऑफ द मंथ का सम्मान दिया है। इनमें टिकरापारा टीआई दुर्गेश रावटे को नशे के खिलाफ अच्छी कार्रवाई तथा आरआई वैभव मिश्रा को बेहतर कार्य और प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया है। हालांकि अच्छा काम नहीं करनेवाले तीन पुलिसकर्मियों को सजा भी मिली है। इन्हें अलग-अलग गलतियों के कारण सस्पेंड कर दिया गया है।

एसएसपी ने पुलिस लाइन के आरआई वैभव मिश्रा को लगन व जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए तथा टीआई रावटे को निजात के तहत नशे के विरुद्ध अच्छे काम के लिए सम्मानित किया। इसी तरह, अभनपुर के एएसआई यूएन शांत को अवैध शराब पकड़ने के लिए, सिपाही धनेश रात्रे को गांजे से भरी कार पकड़ने के लिए, एएसआई सोबवंत सिंह रावत को सौंपा गया कार्य पूरा करने के लिए, सिपाही भूपेंद्र कुमार मिश्रा एसीसीयू को चोरी का आरोपी पकड़कर 12 लाख रुपए का माल बरामद करने के लिए, हेड कांस्टेबल रविकांत पांडे एसीसीयू को देवेंद्रनगर इलाके की चोरी का खुलासा कर 30 लाख रुपए का माल बरामद करने के लिए, एएसआई अतुलेश राय व सिपाही अरुण कुमार ध्रुव को कमल विहार में मिले महिला के शव की पहचान और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए, खरोरा के सिपाही सुरेंद्र सिंह को चोरी के दो मामले खोलने के लिए, राजेंद्रनगर के सिपाही प्रमोद चंदेल को चोरी का खुलासा और इस्तेमाल गाड़ी पकड़ने के लिए, एसीसीयू के सिपाही मोहम्मद राजिक को एमडी ड्रग्स सिंडिकेट पर कार्रवाई के लिए सम्मानित किया गया है। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि इन अफसर-कर्मियों को नगद इनाम, एवं गुड सर्विस एंट्री और प्रशंसापत्र दिया गया है। हर थाने में इनकी तस्वीरें पूरे एक माह तक लगी रहेंगी।

लापरवाही, गलत आचरण पर तीन सस्पेंड

जिन पुलिसवालों ने अपने काम में लापरवाही की है, उन्हें एसएसपी ने सस्पेंड भी कर दिया है। कबीरनगर के हेड कांस्टेबल यूसुफ खान को आम लोगों से मारपीट के आरोप में निलंबित किया गया है। इसी तरह, पेशी में ले जाए गए आरोपी के फरार होने की वजह से पुलिस लाइन के सिपाही विकास अग्रवाल एवं शिवानंद साहू को सस्पेंड कर जांच बिठा दी गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button