आज की खबर

बैगा, गुनिया, सिरहा जनजाति के लोगों को हर साल 5 हजार रु सम्मान निधि… सीएम साय की घोषणा- जनजातीय शहीदों की लगेंगी मूर्तियां

जनजातीय गौरव दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के बैगा, गुनिया और सिरहा जैसे संरक्षित आदिवासी समुदाय के हर व्यक्ति के लिए सालाना 5-5 रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की है। यही नहीं, प्रदेश में जगह-जगह जनजातीय समुदाय के शहीदों की प्रतिमाएं लगेंगी, जिनके लिए जगह चिन्हित की जा रही है। सीएम साय ने आदिवासी गांवों में धार्मिक व मांगलिक कार्य के लिए अखरा निर्माण योजना शुरू करने का ऐलान भी किया है। साइंस कालेज मैदान पर जनजातीय गौरव दिवस पर चल रहे समारोह में जनजातीय समुदाय की विभूतियों तथा जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता सेनानियों-शरीदों के परिजनों को सम्मानित किया। जनजातीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सीएम साय ने वन अधिकार अधिनियम से संबंधित ‘‘एटलस‘‘, कैलेण्डर ‘‘शौर्यांजलि‘‘ तथा ‘‘हल्बा जनजातीय की वाचिक परंपराएं‘‘ विषय पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी किया है।

उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के मान, सम्मान और गौरव को बढ़ाने का काम किया है। अटल जी ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाया और इस समुदाय के विकास को एक नई दिशा दी। जबकि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 24,000 करोड़ रूपए और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए 80,000 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया। इस वजह से  जनजातीय इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का विकास और जनजातियों की बेहतरी के काम तेजी से हो रहे हैं।

सीएम व लोगों ने सुना पीएम मोदी का संबोधन

समारोह की अध्यक्षता कर रहे राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि सीएम साय की लोकप्रियता और विनम्रता की सराहना पूरे देश में होती है। उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस के विशेष आयोजन के लिए भी सीएम साय को बधाई दी। समारोह में उपस्थित जनसमुदाय ने पीएम मोदी के सम्बोधन को न सिर्फ सुना, बल्कि वर्चुअल रूप से उसका हिस्सा भी बने। गौरतलब है, पीएम मोदी ने शुक्रवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर देश के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं विस्तार वाली 6600 करोड़ की लागत वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है। वे बिहार के जमुई में आयोजित समारोह में शामिल हुए, जिसका लाइव प्रसारण पूरे देश में हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button