आज की खबर

सीएम साय 4 घंटे से मंत्रालय में, अफसरों के साथ वन-टू-वन मीटिंग, देरी-लापरवाही पर चेतावनी भी

सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को दोपहर नया रायपुर के इंद्रावती भवन के अपने कक्ष में अफसरों को वन-टू-वन बुलाकर कामकाज की समीक्षा शुरू कर दी है। सीएम साय आम लोगों से जुड़े प्रोजेक्ट और योजनाओं पर सीधे पूछताछ कर रहे हैं कि काम कहां तक पहुंचा और समय सीमा में पूरा होगा या नहीं। यही नहीं, देरी या लापरवाही पर वे संबंधित विभागों को चेतावनी भी दे रहे हैं। सीएम की अचानक वन-टू-वन बैठक से महानदी और इंद्रावती भवनों में खलबली मची हुई है तथा शाम 6 बजे तक दोनों भवनों में हर विभाग के अफसर पूरी टीम के साथ डटे हैं, क्योंकि कभी भी बुलावा आ सकता है।

मुख्यमंत्री के तौर पर काम संभालने के बाद सीएम साय ने सोमवार को पूरे सरकारी अमले को अपने तेवर दिखाए हैं। हर प्रोजेक्ट और योजना की समीक्षा के लिए सीएम साय ने अपने शाम के सभी कार्यक्रमों को दो-तीन घंटे के लिए पोस्टपोन कर दिया है। वे सुबह अपने कार्यालय पहुंचे और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें दोपहर 1.50 बजे मंत्रालय से सीएम हाउस के लिए रवाना होना था। लेकिन उन्होंने अचानक सीएम सचिवालय के अफसरों से कहा कि वे सभी प्रमुख विभागों के अफसरों तथा जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ वन-टू-वन बातचीत करना तथा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना चाहते हैं। सीएम का फोकस उन विभागों पर था, जो आम लोगों की सुविधा तथा हित के प्रोजेक्ट एवं योजनाओं पर काम कर रहे हैं। सीएम साय ने सभी जिम्मेदारों से वन-टू-वन बातचीत के दौरान इन्हीं योजनाओं की प्रगति जांची है। बताते हैं कि इस दौरान कुछ मामलों में उन्होंने यह भी महसूस किया कि काम में विलंब हो रहा है। सीएम साय ने देरी या लापरवाही नजर आने पर जिम्मेदारों को चेतावनी भी दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button