दुर्ग विवाद पर सांसद बृजमोहन का बड़ा बयानः ये साय सरकार है…कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
भाजपा से आठ बार के विधायक, पूर्व मंत्री तथा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। दुर्ग में पिछले तीन दिन से चल रहे राजनैतिक बवाल को लेकर मीडिया के सवाल पर बृजमोहन ने कहा- ये आठ महीना पहले की सरकार नहीं, बल्कि साय सरकार है। जो भी कानून अपने हाथ में लेगा, जनजीवन को अस्त-व्यस्त करने की कोशिश करेगा, उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है और आगे भी करेगी। बृजमोहन ने यह भी कहा कि चाहे महादेव सट्टे से जुड़े लोग हों, कोयले और रेत के घोटालेबाज हों, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। घोटालेबाज भी यह जानते हैं, इसलिए ऐसे बहुत सारे लोग तो छत्तीसगढ से ही भागने की तैयारी कर रहे हैं।
सांसद बृजमोहन बेबाक प्रतिक्रिया के लिए जाने जाते हैं। उनसे पूछा गया था कि कांग्रेस के लोग दुर्ग में कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया दमन का आरोप लगा रहे हैं। इस सवाल पर बृजमोहन ने कहा- कांग्रेस को अपनी सरकार का समय याद करना चाहिए। उनके कार्यकाल में रायपुर शहर चाकूपुर बन गया था। प्रदेश में आदिवासियों बच्चियों से अनाचार हो रहा था। कांग्रेस के नेता किस तरह से जमीनों पर कब्जा कर रहे थे और पुलिस के साथ मारपीट से भी बाज नहीं आ रहे थे। छत्तीसगढ़ में 24 साल में जितनी बुरी स्थिति कांग्रेस के राज में रही, उतनी पहले कभी नहीं देखी गई। सांसद ने कहा कि आज विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल में लोग शांतिपूर्ण ढंग से जीवन जी रहे हैं। जितने भी घोटालेबाज लोग थे, अब ऐसे लोगों को लग रहा है कि गलत काम किया है तो सजा जरूर मिलेगी। इसलिए ऐसे सभी घोटालेबाज अपने दड़बों में छिप गए हैं। कुछ तो छत्तीसगढ़ से भागने की तैयारी भी कर रहे हैं।