आज की खबर

बड़ी खबरः 11 सीनियर एएसपी की एसपी-सेनानी के पद पर पोस्टिंग… यह पुलिस विभाग में परोक्ष प्रमोशन जैसा… जानिए किनके नाम

गृह विभाग ने सोमवार शाम छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में सीनियर एएसपी तथा कुछ बटालियनों में पदस्थ उप सेनानियों को मिलाकर 11 एडिशनल एसपी को नई पदस्थापना दे दी है। खास बात ये है कि इन सभी सीनियर एएसपी को प्रवर श्रेणी वेतनमान देते हुए एसपी या सेनानी के पदों पर सीधे पदस्थ कर दिया गया है। जानकारों के मुताबिक इसका आशय ये है कि 2005 बेच के राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को भले ही अभी आईपीएस अवार्ड नहीं दिया जा रहा है, लेकिन एसपी और सेनानी पोस्टिंग के जरिए यह संकेत दिए गए हैं कि इन्हें निकट भविष्य में जिलों का चार्ज भी सौंपा जा सकता है। कुछ को तो अभी एसपी की पोस्टिंग दे दी गई है, जैसे एएसपी नीरज चंद्राकर को स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) का एसपी पदस्थ कर दिया गया है। उनका मुख्यालय पीएचक्यू में होगा। तबादलों में रायपुर के एएसपी ट्रैफिक ओपी शर्मा भी हैं, जिन्हें सेनानी बनािया गया है। इस सूची के बाद कुछ जिलों में एएसपी के पद खाली हो गए हैं। माना जा रहा है कि पुलिस विभाग में एएसपी के तबादलों को लेकर बड़ा एक्सरसाइज चल रहा है, क्योंकि एएसपी का पद जिलों और शहरों में फील्ड की महत्वपूर्ण पोस्टिंग मानी जाती है। आने वाले कुछ समय में एएसपी की बड़ी ट्रांसफर सूची जारी होने की संभावना है। नगरीय तथा पंचायत चुनाव से पहले यह सूची जारी हो सकती है।

11 एएसपी को कहां भेजा गया… इस सूची में

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button