आज की खबर

साय सरकार और जनता में नजदीकियों का नया अध्याय… आईएएस डा. मित्तल ने सीपीआर पद संभाला… डीपीआर अग्रवाल ने सौंपा चार्ज… सचिव पी. दयानंद से लिए टिप्स

सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने आम लोगों से नजदीकी बढ़ाने, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक कौशल और सुदूर वनांचल में हो रहे अभिनव प्रयोगों को देश-विदेश में पहुंचाने के लिए प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की कार्यशैली बदलने की शुरुआत कर दी है। साय सरकार की इसी मंशा को आगे बढ़ाने के लिए जनसंपर्क आयुक्त (सीपीआर) नियुक्त किए गए आईएएस डा. रवि मित्तल ने अपना पद संभाल लिया है। इससे पहले वे जशपुर कलेक्टर थे, जहां महिला समूहों के महुए से बनने वाली खाद्य सामग्री पर हुए अभिनव प्रयोगों को प्रदेश-देश में पहुंचाने की ताकतवर कोशिश की गई थी। डा. मित्तल को जनसंपर्क संचालक (डीपीआर) अजय अग्रवाल ने चार्ज सौंपा है। नवा रायपुर के संवाद भवन में हुए इस औपचारिक पदभार ग्रहण में जनसंपर्क विभाग के अफसर मौजूद थे। पद संभालते ही डा. मित्तल सीएम साय तथा जनसंपर्क विभाग के सचिव आईएएस पी दयानंद से मिलने पहुंचे और उनसे नई जिम्मेदारी को लेकर जरूरी टिप्स लिए।

नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त डा. रवि मित्तल ने मंगलवार को सुबह जनसंपर्क विभाग की परिचयात्मक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क के नए तौर-तरीकों पर अपने अनुभव भी सहयोगियों से शेयर किए। डा. मित्तल ने जनसंपर्क विभाग के अफसरों के साथ शासन की योजनाओं के बेहतर प्रचार-प्रसार के नए स्टैंडर्ड पर मंथन भी किया। इस बैठक में डीपीआर अजय कुमार अग्रवाल के साथ अपर संचालक जेएल दरियो, उमेश मिश्रा, संजीव तिवारी, आलोक देव, हर्षा पौराणिक, श्री संतोष मौर्य समेत सभी संयुक्त संचालक, उप संचालक, सहायक संचालक तथा अन्य अफसर मौजूद थे।

एमबीबीएस के बाद आईएएस बने डा. मित्तल 

उल्लेखनीय है कि डॉ रवि मित्तल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे हाल ही में जशपुर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे । डॉ मित्तल ने महासमुंद, रायगढ़ व रायपुर में जिला पंचायत सीईओ के रूप में कार्य किया है । वे 2018 में बगीचा एसडीएम भी रह चुके हैं। डॉ रवि मित्तल ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से एमबीबीएस किया और फिर वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में आये ।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button