मनोरंजन

भारत विश्व विजेता…जयस्तंभ पर जोश और जश्न की लहरें…इस रात की कोई सुबह नहीं

भारत टी-20 क्रिकेट में दुनिया का बेताज बादशाह बन गया। 11 साल बाद टीम इंडिया के जांबाज खिलाड़ियों ने बारबेडास में हुए बेहद रोमांचक मैच में 7 रनों से साउथ अफ्रीका को हराया और आधी रात पूरे देश के साथ रायपुर भी जश्न में डूब किया। पूरे शहर में रात पौने 12 बजे तक ऐसी आतिशबाजी हुई कि दिवाली की रात सा माहौल बन गया। जोश और जुनून से भरे लोग…पूरे शहर की हर सड़क से युवाओं के काफिले जयस्तंभ चौक पर जश्न के लिए पहुंचने लगे। कुछ समय में जयस्तंभ चौक के आसपास की पूरी सड़कें केवल जश्न मनाते, खुशियों के गीत गाते और नारे लगाते हुए युवाओं से खचाखच भर गईं।

जयस्तंभ चौक से नवा रायपुर तक मनाया जश्न

जयस्तंभ चौक ही नहीं, तेलीबांधा तालाब, कटोरातालाब, वीआईपी रोड से लेकर नया रायपुर तक हजारों-लाखों युवा जश्न में डूबे नजर आए। टीम इंडिया के जांबाजों की इस जीत ने रायपुर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को खुशियों से तरबतर कर दिया। जश्न चलता रहा, लोग झूमते रहे और 29 और 30 जून की दरमियानी रात माहौल इस तरह बनता रहा, जैसे कि खुशियों से भरी इस रात में किसी को सुबह का इंतजार नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button