मनोरंजन

फायरिंग के बाद सलमान और परिवार पुराना फ्लैट छोड़कर फार्महाउस में शिफ्ट

फिल्म स्टार सलमान खान के मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित पुराने फ्लैट के पास की गई फायरिंग और धमकियों के बाद परिवार ने सुरक्षा कारणों से अपार्टमेंट छोड़ने का फैसला कर लिया है। सलमान अपने पिता सलीम खान, मां और भाइयों के साथ गैलेक्स अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में रहते हैं, वहां तकरीबन 50 साल से रह रहे हैं। मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में दो-चार फिल्में हिट होने के बाद फिल्मी सितारे पाश इलाके में बंगले खरीद लेते हैं, लेकिन सलमान और उनके परिवार ने यह फ्लैट नहीं छोड़ा। सलमान के पास इस फ्लैट में एक ही बेडरूम है और इसी में उन्होंने अपना पूरी समय गुजार दिया है। खान परिवार का गैलेक्सी अपार्टमेंट के इन फ्लैट्स से काफी इमोशनल अटैचमेंट है, लेकिन अब परिवार ने इसे छोड़ने का फैसला कर लिया है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक सलमान और उनका परिवार अब पनवेल में अपने फार्महाउस में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है। कोविड के समय लगभग दो साल पूरा परिवार इसी फार्महाउस में रहा। यहां सलमान की एक्सरसाइज वगैरह करती हुई तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button