रायपुर पुलिस की नशा विरोधी मुहिम निजात की गूंज यूएनओ जैसे प्लेटफार्म तक
संयुक्त राष्ट्र नशा-क्राइम विरोधी संस्था यूएनओडीसी के विशेषज्ञों की रायपुर में कार्यशाला

रायपुर के एसएसपी तथा आईपीएस संतोष कुमार सिंह की नशे के खिलाफ मुहिम “निजात” की गूंज संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) के प्लेटफार्म तक पहुंची है। यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी) की टीम नशे और क्राइम से युवाओं को दूर करने के टिप्स लेकर आई। रायपुर में शुक्रवार को एनएच गोयल स्कूल में यूएनओडीसी के सदस्यों के साथ रायपुर के शिक्षाविदों और छात्रों के साथ कार्यक्रम हुआ, जिसमें युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर कर सकारात्मक कार्यों से जोड़ने पर मंथन किया गया। इस कार्यशाला में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किस तरह युवाओं को नशे से दूर कर पाजिटिव एटीट्यूड डेवलप किया जा सकता है। यूएनओडीसी दक्षिण एशिया के संचार प्रमुख समर्थ पाठक ने बताया कि UNODC और रायपुर पुलिस के सहयोग से आयोजित इस Rise Up 4 Peace कार्यशाला में शिक्षा में शांति, कानून के शासन और ईमानदारी को शामिल करने के तरीकों पर विमर्श किया।
इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए ग्लोबल पीस फाउंडेशन यूएसए के फेलो अशोक पांडे ने विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की उत्पत्ति को समझाते हुए शिक्षा के संदर्भ में लक्ष्य-16 का कांसेप्ट पेश किया। एनसीईआरटी के डॉ सत्यभूषण ने बताया कि “एनईपी-2020 और एनसीएफएसई-2023 शिक्षकों और छात्रों को शांतिपूर्ण और समावेशी समाज विकसित करने के लिए सशक्त बनाते हैं।” इस कार्यशाला में आई यूएनओडीसी की टीम ने मौजूद छात्रों से सीधी बातचीत की और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। इस कार्यक्रम का संचालन एएसपी ममता देवांगन ने किया। कार्यक्रम में एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर एसके तोमर, उप प्राचार्य प्रीति शर्मा, सीएसपी अमन झा, केशरी नायक, टीआई मुकेश शर्मा एवं स्कूल की पूरी टीम ने शिरकत की।