पीएससी ने 242 पदों के लिए 235 युवाओं को चुना… सभी पदों के लिए निकाली वेटिंग
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने 2023-24 की परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी करते हुए तय कर दिया है कि किस युवा को कौन सा पद मिलने जा रहा है। पीएससी ने 242 पदों के लिए परीक्षा ली थी, जिसके लिए 235 की चयन सूची जारी की गई है। इनमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर कर निरीक्षक जैसे पद हैं। इसी के साथ पीएससी ने उन उम्मीदवारों को भी वेटिंग लिस्ट में रखा है, जो बहुत कम अंतर से अभी अफसर नहीं बन पाए हैं। आपको याद ही होगा कि मेन्स के बाद पीएससी ने 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था और उनमें से ही 235 सलेक्ट किए गए हैं। मेरिट लिस्ट एक दिन पहले ही जारी की जा चुकी है। सब कुछ पीएससी की वेबसाइट पर अपलोड है।
बता दें कि पीएससी 2021-22 का जिस दिन रिजल्ट आया था, कुछ घंटे के भीतर सोशल मीडिया पर उन चयनित उम्मीदवारों की पद के साथ सूची वायरल होनी शुरू हो गई थी, जो किसी न किसी अफसर या नेता के रिश्तेदार हैं। इस बार पीएससी की मेरिट लिस्ट जारी होने से 48 घंटे और चयन सूची जारी होने के लगभग 20 घंटे गुजर चुके हैं, पर ऐसी कोई सूची वायरल नहीं हुई है, जिससे चयन को लेकर विवाद की स्थिति बने। पीएससी से जुड़े लोगों का दावा है कि हर कापी लगभग तीन सौ मूल्यांकनकर्ताओं ने जांची है, सारी जांच में इतनी पारदर्शिता बरती गई है कि विवाद की कोई आशंका नहीं है।