आज की खबर

Good Governance_ बस यात्रियों के लिए सीएम साय ने लांच किया मोबाइल एप… घर बैठे 5 हजार बसों का रूट, टाइम-टेबल जानिए

छत्तीसगढ़ के अधिकांश सुदूर गांवों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट पहुंच गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को एक ऐसा एप लांच किया है, जो बस में यात्रा के बारे में सोच रहे हर शहरी-ग्रामीण व्यक्ति का 5 हजार बसों का रूट और टाइम-टेबल, दोनों बता देगा।इस एप का नाम है संगवारी एप, जिसका सुदूर गांवों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने की उम्मीद है।

सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सुशासन पर अमल करते हुए सीएम साय ने एप लांच किया और इसे बनाने के लिए समूचे परिवहन विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि बस संगवारी एप विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा। इस एप से जल्दी ही अन्य राज्यों के लिए बसों की रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी मिलेगी। संगवारी एप मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने बस स्टैण्ड नहीं जाना होगा।

सड़क सुरक्षा परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में बैठक में चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ, पीडब्लूडी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सीएम के सचिव पी. दयानंद, बसवराजू एस. और राहुल भगत, परिवहन सचिव एस. प्रकाश, आबकारी सचिव आर संगीता, एडीजी ट्रैफिक प्रदीप गुप्ता तथा अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर उपस्थित थे। परिवहन सचिन ने बस संगवारी एप के बारे में बताया कि इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस एप में अलग-अलग रूट की 5 हजार से अधिक बसों को शामिल किया गया है। जल्द ही अंतर्राज्यीय बसों के संचालन की जानकारी भी इससे मिलेगी। बसों के जीपीएस को इस एप से जोड़ा जाएगा। इसका लाभ यह होगा कि कोई भी व्यक्ति यह पता लगा सकेगा कि जिस बस से उसे यात्रा करनी है, वह अभी कहां है। इस बैठक में सभी संभागों के आयुक्त और आईजी भी वर्चुअली शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button