आज की खबर

न्यूज रील…50 हजार घरों में कल शाम पानी नहींः मंदिरहसौद में पकड़ा गांजाः मुठभेड़ की जांच करेगी कांग्रेस

पीने के पानी की सप्लाई लाइनों में बड़े सुधार की वजह से राजधानी रायपुर के 50 हजार घरों में बुधवार की शाम नल नहीं खुलेंगे। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि देवेंद्रनगर की दोनों टंकियां, बैरनबाजार की दोनो टंकियां, मेयर निवास की बड़ी टंकी और संजय नगर की टंकी से बुधवार को सुबह तो पानी दिया जाएगा, लेकिन शाम को बंद रहेगा। इस दौरान पाइप लाइनों को जोड़ने का काम चलेगा। शाम को जिन इलाकों में दिक्कत होगी, वहां निगम टैंकर भेजेगा। 16 मई यानी गुरुवार को सुबह सप्लाई नियमित हो जाएगी।

बीजापुर के सरेंडर माओवादियों में से 9 पर कुल 39 लाख का ईनाम

बीजापुर में मंगलवार को 30 माओवादियों  ने सरेंडर कर दिया है। इनमें 9 माओवादी ऐसे हैं, जिनपर कुल 39 लाख रुपए का इनाम है। पुलिस ने बताया कि ईनामी माओवादियों में एक मिलिट्री कंपनी का, कुछ अलग-अलग हार्डकोर प्लाटून-बटालियों ने सदस्य तथा जनताना सरकार के अध्यक्ष और सदस्य हैं। सभी माओवादी विचारधारा से क्षुब्ध तो हैं ही, छत्तीसगढ़ की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से भी प्रभावित हैं। गौरतलब है, 2024 में अब तक 180 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 76 सरेंडर कर चुके हैं।

जितने बोर करवा सकते हैं, तुरंत कर लोगों को दें राहतः मेयर ढेबर

मेयर एजाज ढेबर ने मंगलवार को राजधानी के पार्षदों के साथ पानी की सप्लाई पर लंबा मंथन किया है। गर्मी में पानी की सप्लाई प्रभावित न हो, इसलिए बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही दलों के प्रतिनिधि पार्षदों ने हिस्सा लिया। बैठक में मेयर ढेबर ने निर्देश दिए कि शहर में जितने बोर खनन लंबित हैं, उन्हें जल्दी से जल्दी करवाएं ताकि उनसे भी सप्लाई शुरू हो सके। इसके अलावा पाइप लाइनों के जितने भी काम बाकी हैं, उन्हें दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

एमपी के तीन तस्कर मंदिरहसौद क्रासिंग पर फंसे, 22 किलो गांजा जब्त

नशे के खिलाफ रायपुर में चल रहे निजात अभियान के तहत जांच कर रही मंदिरहसौद पुलिस ने सोमवार को रेलवे फाटक के पास दो मोटरसाइकिलों को रोककर जांच की तो 21.7 किलो गांजा मिल गया। जिन युवकों को गांजे के साथ पकड़ा गया है, वह तीनों मंडला के थे। तस्करों ने गांजा ओड़िशा से लाने की जानकारी दी है। जब्त गांजे की कीमत तकरीबन साढ़े 4 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने युवकों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मोटरसाइकिलें और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।

बीजापुर मुठभेड़ पर पीसीसी चीफ बैज के सवाल, जांच कमेटी बनाई गई

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजापुर के पीडिया में हुई मुठभेड़ पर गांववालों ने निर्दोषों को मारने का आरोप लगाया है। बैज के मुताबिक ग्रामीणों ने कहा कि मुठभेड़ में गूंगे युवक सन्नो की भी हत्या हुई है। इस आधार पर कांग्रेस ने मुठभेड़ की जांच करने के लिए एक कमेटी बनाई है। इसमें पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम, विधायक इंद्रशाह मंडावी, विधायक विक्रम मंडावी, विधायक जनक राम ध्रुव, विधायक सावित्री मंडावी, पूर्व विधायक देवती कर्मा आदि को शामिल किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button