आज की खबर

छत्तीसगढ़ी फिल्म-नाटकों के लिए नई फिल्म सिटी… पद्म पुरस्कार सम्मान निधि अब 10 हजार रु महीना… सीएम साय ने 6 साहित्यकारों का सम्मान किया

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माण और नाटकों के प्रदर्शन के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने यहां 147 करोड़ रुपए से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने इसके लिए 147 करोड़ रूपए मंजूर कर लिए हैं। छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर गुरुवार को हुए कार्यक्रम में सीएम साय ने अपना संबोधन छत्तीसगढ़ी भाषा में दिया और छत्तीसगढ़ में पद्मश्री से सम्मानित सभी लोगों की सम्मान निधि प्रतिमाह 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रूपए करने की घोषणा की है। सीएम साय ने इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी को समृद्ध करने वाले 6 साहित्यकारों को सम्मानित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखित 12 पुस्तकों का विमोचन भी किया। सम्मानित साहित्यकारों में धमतरी के सुरजीत नवदीप, रायपुर के डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र, धमतरी के पुनीत गुरुवंश, रायपुर के डॉ. सुखदेव राम साहू सरस, सरगुजा के शिवब्रत सिंह पावले और दंतेवाड़ा की शकुंतला शेंडे शामिल हैं।
साहित्य परिषद, राजभाषा आयोग फिर अलग
मुख्यमंत्री ने साहित्य परिषद में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के विलय की समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग राजभाषा छत्तीसगढ़ी को बढ़ावा देने का कार्य करता रहेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का साहित्य परिषद में विलय कर दिया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा को लोकप्रिय बनाने और राजभाषा का सम्मान देने के लिए यह जरूरी है कि हम छत्तीसगढ़ी भाषा में बातचीत करें और नई पीढ़ी को भी छत्तीसगढ़ी बोलना सिखाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सदस्य छत्तीसगढ़ी में अपना सम्बोधन दे सकते हैं।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button