देश-विदेश

NEET UG: काउंसिलिंग के लिए MCC की तैयारी शुरू, मेडिकल कालेजों से 20 जुलाई तक मांगा सीटों का ब्योरा

हालांकि सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की सुनवाई 18 यानी कल, आ सकता है अहम आदेश

मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले बच्चों के लिए महत्वपूर्ण खबर यह है कि केंद्र की मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया परोक्ष तौर पर शुरू करते हुए देशभर के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों से उनके संस्थानों में उपलब्ध सीटों का ब्योरा मांग लिया है। आल इंडिया कोटे की काउंसिलिंग 20 तारीख के आसपास शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। एमसीसी ने कालेजों को भेजे नोटिस में सीटों का ब्योरा आफिशियल पोर्टल NEET UG 2024 counselling पर 20 जुलाई तक अपलोड करने के लिए कह दिया है, जिससे यह संभावना पुष्ट हो रही है कि ग्रेस मार्क और पेपर लीक विवाद में फंसी नीट की काउंसिलिंग हफ्तेभर में शुरू हो सकती है। हालांकि पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निर्भर है। शीर्ष कोट नीट पेपर लीक और फिर से परीक्षा लेने से जुड़ी 38 याचिकाओं की सुनवाई कर रही है। कल, 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है और माना जा रहा है कि कल की सुनवाई के बाद नीट काउंसिलिंग को लेकर शीर्ष कोर्ट से कोई अहम आदेश भी जारी हो सकता है।

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी की ओर से छत्तीसगढ़ समेत देशभर के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कालेजों को भेजे गए नोटिस में कहा गया है- जो कालेज नीट काउंसिलिंग में इस साल हिस्सा लेने वाले हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि एमसीसी का यूजी (एमबीबीएस) सीटों से संबंधित एमसीसी इंट्रा-पोर्टल खुल गया है। सभी कालेजों से अनुरोध है कि वे इस पोर्टल पर उनके यहां एमबीबीएस सीटों की वास्तविक स्थिति अपलोड कर दें, ताकि काउंसिलिंग के लिए इस जरूरी प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जा सके। एमसीसी के इस नोटिस के बाद छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि केंद्र की ओर से मेडिकल की आल इंडिया सीटों के लिए काउंसिलिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है। बुधवार, 17 जुलाई को अवकाश है, इसलिए माना जा रहा है कि नीट काउंसिलिंग को लेकर छत्तीसगढ़ का चिकित्सा शिक्षा विभाग भी गुरुवार, 18 तारीख से हरकत में आ जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button