अंबेडकर अस्पताल में आईवीएफ, डीकेएस में लिवर-किडनी ट्रांसप्लांट जल्द…सरकार से 6 करोड़ जारी…लोगों के लाखों रु बचेंगे
छत्तीसगढ़ की साय सरकार रायपुर में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल और डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में दो ऐसी सुविधाएं जल्दी ही शुरू करने वाली है, जो अभी सिर्फ प्राइवेट में है और ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिन्हें इनकी जरूरत महसूस होने लगी है। सरकार अंबेडकर अस्पताल में आईवीएफ की सुविधा जल्द देने वाली है। इसे पूरी तरह प्लान कर लिया गया है और जल्दी ही उपकरणों की खरीदारी शुरू हो जाएगी। इसी तरह, डीकेएस सुपरस्पेशलिटी में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट शुरू किया जाने वाला है। ये दोनों ही सुविधाएं सिर्फ निजी अस्पतालों में हैं जिनके लिए मरीज लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि दोनों सुविधाएं सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर इसलिए शुरू की जा रही हैं, ताकि लोगों के लाखों रुपए बचाए जा सकें।
छत्तीसगढ़ में सरकारी तौर पर सुपरस्पेशलिटी सुविधाएं देने के लिए कई प्लान बन रहे हैं। फिलहाल राजधानी रायपुर के दोनों अस्पतालों पर फोकस इसलिए है कि प्रदेशभर से मरीजों का यहां आना ज्यादा मुश्किल नहीं है। मंत्री जायसवाल ने बताया कि राजधानी के डीकेएस अस्पताल में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए डीकेएस में पहले से अत्याधुनिक आईसीयू तैयार किया जा चुका है। लिवर तथा किडनी ट्रांसप्लांट के उपकरणों की खरीदी के लिए 6 करोड़ रुपए मंजूर हो गए और जारी किए जा रहे हैं।
सरकारी आईवीएफ सेंटर की बहुत जरूरत
सरकार का मानना है कि आईवीएफ ट्रीटमेंट की जरूरत काफी लोगों को पड़ रही है और यह प्राइवेट में खर्चीला है। इसीलिए अंबेडकर अस्पताल में आईवीएफ सेंटर स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में रुकी हुई डीपीआर का निर्माण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इस सेंटर को नए उपकरणों तथा विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ शुरू किया जाएगा, ताकि महिलाओं को बहुत कम खर्च पर आईवीएफ ट्रीटमेंट उपलब्ध करवाया जा सके।
सरकारी अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी
मंत्री जायसवाल के अनुसार सरकारी अस्पतालों में नई सुविधाएं बढ़ाने पर मंथन चल रहा है और इसमें पूरी टीम लगी है। इन सुविधाओं में टेलीमेडिसिन, हाईटेक उपकरणों का उपयोग तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। इससे राज्य के सभी नागरिकों को अत्याधुनिक एवं उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी।