रायपुर में महिला थाने की इंस्पेक्टर और धमतरी में नायब तहसीलदार रिश्वत में फंसे
एंटी करप्शन ब्यूरों ने शुक्रवार को देर शाम तथा शनिवार को सुबह अलग-अलग छापे मारकर रायपुर में महिला थाने की टीआई वेदवती दरियो को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए तथा धमतरी में नायब तहसीलदार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी की ओर से जारी बयान के मुताबिक रायपुर महिला थाने की इंस्पेक्टर दरियो के खिलाफ एक महिला ने एफआईआर दर्ज करने के लिए 35000 रुपए की मांग करने का आरोप लगाया था। महिला ने एसीबी को इसकी सूचना दी थी। शुक्रवार को एसीबी की टीम सुबह से घेरा डाले बैठी थी, लेकिन टीआई नहीं आई। देर शाम पहुंचने के बाद टीआई ने महिला को पैसे के साथ बुलाया। महिला ने 20 हजार रुपए दिए और एसीबी ने तुरंत रंगे हाथों दबोच लिया। इस कार्रवाई के दौरान कई महिलाएं मौजूद थीं। वे पैसे मांगे जाने की शिकायत लेकर पूर्व में भी आला अफसरों के पास पहुंची थीं।
मालिकाना हक देने मांगे थे 1 लाख रुपए
धमतरी में एंटी करप्शन ब्यूरो ने नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायत जिले के ही घेरियापड़ी गांव के एक व्यक्ति ने की थी। उसने कहा था कि वह पिछले 40 साल से जिस 0.3 हेक्टेयर जमीन पर काबिज था, उसका मालिकाना हक देने के लिए तहसीलदार ने 1 लाख रुपए मांगे थे। इसके बाद व्यक्ति ने एसीबी से संपर्क किया। वह रिश्वत की रकम में से 50 हजार रुपए की पहली किस्त लेकर नायब तहसीलदार बघेल के पास पहुंचा। जैसे ही उसने पैसे दिए, एसीबी ने बघेल को रंगे हाथों पकड़ लिया।