आज की खबर

राजेश मूणत सुबह से एक्शन में, सफाई देखी वृक्षारोपण किया, स्कूल को दिए 25 लाख रुपए

रायपुर पश्चिम इलाके को विकास के नाम पर पहचान देने वाले पूर्व मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत शनिवार को सुबह से फिर एक्शन में रहे। उन्होंने रायपुर पश्चिम के कई इलाकों में सफाई का औचक निरीक्षण किया और अफसरों को खामियां बताईं। इसी बीच मूणत आमापारा में कारी तालाब पहुंचे और भाजपा मंडल के पौधारोपण में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री पवन साय भी उपस्थित थे। यहां से मूणत नजदीक ही आरडी तिवारी स्कूल गए। वहां शाला प्रवेशोत्सव में हिस्सा लिया और बच्चों को स्कूल यूनिफार्म तथा पुस्तकें बांटीं। इस दौरान स्कूल के टीचर्स ने उन्हें बताया कि एक शेड की तुरंत जरूरत है। मूणत ने वहीं 25 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा कर दी, जिससे शेड बनाया जाएगा।

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान की तारीफ

राजेश मूणत पीएम मोदी की मंशा पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय द्वारा शुरू किए गए अभियान “एक पेड़ मां के नाम” की सराहना की और बताया कि जो पौधरोपण करेंगे, उनका अपने पौधों से इमोशनल टच बना रहेगा। उन्होंने कहा कि पेड़ तो लगाना ही चाहिए, उसकी देखरेख पूरी जिम्मेदारी के साथ करना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री माननीय पवन साय, रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, महामंत्री सत्यम दुवा, रायपुर पश्चिम क्षेत्र के पार्षद, भाजयुमो और महिला मोर्चा की सदस्य तथा स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

25 लाख रुपए से बनाया जाएगा शेड

कारी तालाब में पार्टी संगठन के कार्यक्रम के बाद विधायक मूणत आरडी तिवारी स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्हें पुस्तक-कापियां और यूनिफार्म भी दिए। मूणत ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से स्कूल की जरूरतें पूछीं। इनमें शेड की जरूरत तत्काल थी, इसलिए मूणत ने 25 लाख रुपए के अनुदान से शेड निर्माण की घोषणा की। इसके बाद मूणत नगर निगम जोन-5 में स्वच्छता के प्रति जनता में जागरूकता लाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button