आज की खबर

भाजपा के केंद्रीय दफ्तर स्मृति मंदिर का अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथों लोकार्पण… छत्तीसगढ़ में हर साल 3 से 13 दिसंबर तक जनादेश परब

छत्तीसगढ़ में नवनिर्मित प्रदेश भाजपा कार्यालय “स्मृति मंदिर” का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री जगतप्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को लोकार्पण किया। यह कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्थित है। स्मृति मंदिर के लोकार्पण के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम तथा विधानसभा स्पीकर डा. रमन सिंह, दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा और पूर्व-सांसद तथा पूर्व राज्यपाल रमेश बैस आदि उपस्थित थे। स्मृति मंदिर के लोकार्पण पर श्री नड्डा ने छत्तीसगढ़ भाजपा को बधाई दी। इस दौरान संबोधन में उन्होंने छत्तीसगढ़ की सीएम साय सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। इससे पहले उन्होंने जनादेश परब रैली में घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में अब हर साल 3 से 13 दिसंबर तक जनादेश परब मनाया जाएगा।

स्मृति मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने छत्तीसगढ़ की पिछली भूपेश सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अपराधीकरण, तुष्टिकरण, वोट बैंक की राजनीति और “फूट डालो, राज करो” की नीति पर आधारित थी। जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश में राजनीति की एक नई संस्कृति विकासवाद की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने राजनीति के तौर-तरीकों को बदलते हुए भाई-भतीजावाद और जातिवाद को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास की राह पर अग्रसर है। यहां अन्न योजना के तहत 2 करोड़ लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश में टैक्स डिवोल्यूशन में पांच गुना और अनुदान सहायता में 3.5 गुना वृद्धि हुई है। डबल इंजन सरकार राज्य के लोगों को विकास और कल्याण का लाभ दे रही है। स्मार्ट सिटी, अटल नगर, बिलासपुर, या रायपुर जैसे स्थानों पर लगभग 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में रेलवे का बजट नौ गुना बढ़ाया गया है। डबल इंजन सरकार ने राज्य को 5 नए मेडिकल कॉलेज भी दिए हैं। राजनांदगांव में देश की सबसे बड़ी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली बनाई जा रही है। बस्तर और बिलासपुर में दो नए हवाई अड्डों का एक्सपांशन हुआ है। इस तरह, छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।

स्मृति मंदिर में भाजपा के महानायकों की प्रतिमाएं भी

स्मृति मंदिर के लोकार्पण के बाद अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि यह भवन आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेगा और नई ऊर्जा देगा। यह केवल बिल्डिंग या इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं, बल्कि कार्यकर्ता निर्माण का जीवंत संपर्क स्थान है। कार्यकर्ताओं को संस्कार देने में कार्यालय की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इस मंदिर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की मूर्ति लगाई है। ऋषि दधीचि की तरह संगठन की रचना करने वाले कुशाभाऊ ठाकरे और जनसंघ को भाजपा के रूप में समाज में प्रतिस्थापित करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी स्मृति मंदिर में लगाई गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button