सीएम नौकरी गारंटीः 11 हजार पंचायत सचिवों को रेगुलर करने का प्रोसेस शुरू, कमेटी बनी जो 30 दिन में देगी रिपोर्ट

सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के 11664 पंचायत सचिवों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम साय ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए कमेटी बनाई जाएगी। शनिवार को इस कमेटी का गठन कर दिया गया है। सीएम ने बताया कि यह कमेटी 30 दिन में अपनी रिपोर्ट दे देगी। इस आधार पर पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए घोषित समिति का अध्यक्ष पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आईएएस राजेश राणा को बनाया गया है। इस समिति में संचालक पंचायत प्रियंका महोबिया और विकास आयुक्त कार्यालय के वित्त नियंत्रक मोहम्मद यूनुस को सदस्य बनाया गया है। यह समिति पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की दशा में आने वाली सभी परिस्थितियो पर रिपोर्ट तैयार करेगी। समिति सोमवार से अपना काम शुरू करेगी और 20 अगस्त के आसपास अपनी रिपोर्ट सीएम सचिवालय को सौंप देगी। गौरतलब है, पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए पूर्व में भूपेश सरकार ने भी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी, लेकिन कुछ दिन बाद चुनाव आ गए और मामला लंबित रह गया था। हालांकि पिछली सरकार शिक्षाकर्मियों को रेगुलर करने में कामयाब रही थी।
रायगढ़ से बालोद तक गुरुओं के आश्रम पहुंचे सीएम
सीएम साय साय आज रायगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम कोसमनारा स्थित श्री सत्यनारायण बाबाधाम दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने श्री सत्यनारायण बाबा और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी चौधरी भी उपस्थित रहे। कोसमनारा स्थित बाबाधाम आस्था का बड़ा केंद्र है, जहां श्रद्धालु बाबा सत्यनारायण और भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते है।
पाटेश्वर धाम में सीएम साय ने की कई घोषणाएं
डौंडीलोहारा के पाटेश्वर धाम में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर पाटेश्वर धाम में ब्रम्हलीन गुरुदेव राम जानकी दास जी की समाधि निर्माण कराने, मंदिर परिसर में हाईमास्ट लाइट लगाने एवं श्रद्धालुओं के लिए शेड निर्माण कराने की घोषणा की। जुगेंरा प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास की सीटें 50 से बढ़ाकर 100 करने की भी घोषणा की।