आज की खबर

पीआरए कंस्ट्रक्शन में गोलीबारी पर गैंगस्टर अमन दो दिन के लिए मिला पुलिस को… अलग-अलग जगह कड़ी पूछताछ

राजधानी रायपुर के बहुचर्चित पीआरए कंस्ट्रक्शन गोलीबारी कांड में पूछताछ के लिए झारखंड का खूंखार गैंगस्टर अमन साव पुलिस को 25 तारीख तक की रिमांड पर मिला है। झारखंड में बड़ा काम हासिल करनेवाली कंपनी पीआरए के रिंग रोड स्थित दफ्तर के बाहर दो माह पहले शूटरों ने दफ्तर और ठेकेदार की कार को निशाना बनाकर दो फायर किए थे। सुपारी शूटिंग के इस मामले में गैंगस्टर अमन साव के शूटर समेत दर्जनभर आरोपियों को रायपुर क्राइम ब्रांच देश के अलग-अलग हिस्से से पकड़कर रायपुर जेल में बंद कर चुकी है। गैंगस्टर अमन साव की इस केस में भी गिरफ्तारी की गई है। अमन को जेल में रखा गया था, जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे 25 तारीख तक की रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया। गैंगस्टर को तेलीबांधा पुलिस ने रिमांड पर लिया है, लेकिन उसे दूसरी सुरक्षित जगह पर रखा गया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह समेत आला अफसरों की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। इस खबर के लिखे जाने तक कोई विशेष सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि उसने छत्तीसगढ़ में जिन चार वारदातों में अपने गैंग का इन्वाल्वमेंट स्वीकार किया है, उनमें पीआरए कंस्ट्रक्शन पर फायरिंग भी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि जेल में रहते हुए गैंगस्टर अमन ने इसकी सुपारी कैसे शिफ्ट की, शूटर किस तरह और कितने पैसों में अरेंज किए गए, वैपन किसने प्रोवाइड करवाया और रायपुर में इन गैंगस्टर्स का कोई लोकल कनेक्शन है या नहीं। गैंगस्टर अमन साव से इसी बारे में पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह इतना शातिर है कि वही बातें बता रहा है, जो वह बताना चाहता है, ऐसा कुछ अफसरों का कहना है। गौरतलब है कि गैंगस्टर साव झारखंड समेत देशभर में मर्डर, एक्सटार्शन और किडनैपिंग के सौ से ज्यादा मामलों में आरोपी है और कुछ अरसे से झारखंड की जेलों में बंद है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button