पहली बार…साय सरकार ने अमलीडीह पुलिस कालोनी के बच्चों को दी एसी स्कूल बस
छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है, जब विष्णुदेव साय सरकार की ओर से रायपुर में अमलीडीह पुलिस कालोनी के बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए एयरकंडीशंड बस दी गई है। सीएम साय ने इस बस की चाबी छोटी सी स्कूली बच्ची मारिया भतपहरी को सौंपी। उन्होंने तथा डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाई। दरअसल इस कालोनी के बच्चों ने अपनी स्कूल बस के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी थी। सीएम साय के निर्देश पर अंबुजा सीमेंट ने कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद से तुरंत कालोनी के लिए एसी बस उपलब्ध करवाई। बस पहुंची तो पूरी कालोनी में मिलकर इसकी पूजा अर्चना की। फिर बच्चों ने स्कूल बस के लिए सीएम साय को थैंक्यू भी कहा।
सीएम साय ने कहा कि हमारे पुलिस जवान मुस्तैदी के साथ 24 घंटे सातों दिन सेवाएं देते हैं। इस पहल से निश्चित रूप से उनकी बच्चों को लेकर चिंता दूर हुई होगी। उन्होंने दूसरे औद्योगिक संस्थानों से भी अपील की कि सीएसआर मद से ऐसे कार्यों में सहयोग करें। इसके बाद मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने पुलिस परिवार के बच्चों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। चर्चा के दौरान सीएम साय ने पूछा कि बस किस तरह चलवाई जाएगी। इसके अलावा कालोनी की दूसरी सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की। फिर लोगों से कहा- जल्द आप लोगों से मिलने और चाय के साथ ठेठरी- खुरमी खाने आऊंगा।
52 सीटर बस, इससे 150 बच्चे स्कूल जाएंगे
मिली जानकारी के मुताबिक एसी बस 52 सीटर है। इसके जरिए कालोनी के 150 बच्चे अलग-अलग पालियों में स्कूल आना-जाना कर सकेंगे। बस का संचालन कालोनी वाले ही करेंगे।