शासन

एक पेड़ अपनी मां के नाम…प्रदेश के सभी स्कूलों में मुहिम, वन विभाग देगा बड़े पौधे

सीएम साय की अपील- हर स्कूली छात्र व शिक्षक मां के नाम पर लगाएंगे एक पेड़

छत्तीसगढ़ सरकार पूरे प्रदेश के स्कूलों में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाने जा रही है। फिलहाल इस अभियान को स्कूलों तक सीमित रखा गया है। प्रदेशभर के स्कूली छात्र, शिक्षक और पैरेंट्स इस अभियान में ऐसे स्कूल परिसर में पौधे लगाएंगे, जहां मैदान या बड़ी जगह हो। वन विभाग को इस अभियान के लिए बड़े साइज के पौधे देने के लिए कह दिया गया है। इस अभियान का समन्वय हर जिले के कलेक्टर करेंगे।

दरअसल पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पूरे देश में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाने की मंशा जाहिर की थी। द स्तंभ ने उसी दिन खबर दी थी कि साय सरकार जल्दी ही छत्तीसगढ़ में ’एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का अभियान शुरू करने जा रही है। एक दिन बाद, सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के सभी स्कूली बच्चों और शिक्षकों से अपील की कि एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की मुहिम से जुड़ें, ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके। इसके तुरंत बाद प्रदेश के शिक्षा सचिव कोमल सिद्धार्थ परदेशी ने हर कलेक्टर को चिट्ठी भेजकर अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सीएम साय ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाने के आह्वान से बच्चों का पर्यावरण से जुड़ाव बढ़ेगा। इस मुहिम में अगर शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों के पैरेंट्स को भी जोड़ा जाएगा तो इससे बड़े पैमाने पर पौधीरोपण हो सकेगा। चूंकि सभी मां के नाम पर पौधे लगाएंगे, इसलिए देखरेख भी अच्छी रहेगी।

जिन स्कूलों में मैदान, वहां लगेंगे छायादार पेड़

निर्देशों के अंतर्गत ऐसे स्कूल जहां मैदान है या बड़ा परिसर है, उनके किनारे नीम, गुलमोहर, करंज, अशोक, अर्जुन जैसे छायादार पेड़ लगाने के लिए कहा गया है। इसके लिए वन विभाग उचित ऊँचाई के पौधे उपलब्ध करवाएगा।  पौधारोपण हेतु उचित मापदण्ड के गड्ढे कराने तथा आवश्यक मात्रा में मिट्टी एवं खाद स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने कहा गया है। स्कूलों में पौधरोपण के दौरान जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button