Breaking News: रायपुर मरीन ड्राइव में सरकारी ड्राइवर की हत्या के आरोपी 20 घंटे के भीतर अरेस्ट, तीनों 20-22 साल के
एसएसपी ने रायपुर के सभी अफसरों व क्राइम ब्रांच को झोंक दिया था इस केस में
रायपुर के तेलीबांधा मरीन ड्राइव में सोमवार को तड़के करीब साढ़े 4 बजे अंबिकापुर से आए सरकारी ड्राइवर की हत्या के तीनों आरोपी लड़कों को रायपुर पुलिस ने 20 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी संतोष सिंह समेत रायपुर के सभी आला अफसर तथा क्राइम ब्रांच ने इस मर्डर के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सुबह 5 बजे से अभियान छेड़ दिया था और पहली कामयाबी रात करीब 8 बजे मिली। जिस सरकारी ड्राइवर ईश्वर राजवाड़े की हत्या की गई थी, उसका 23 सितंबर को ही बर्थडे था। वह एक अफसर को लेकर अंबिकापुर से यहां आया था और मार्निंग वाक के लिए मरीन ड्राइव पहुंचा, तभी बाइक सवार तीनों लड़कों ने उसे घेरा और मोबाइल छीन लिया। पैसे लूटने की कोशिश की, तो ईश्वर ने विरोध किया। इसके बाद लड़कों ने इस तरह चाकू मारे कि ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद भागे तीनों लड़कों को क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर ट्रेस किया और अंततः तीनों गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने आरोपियों के नाम रोहित बघेल, सूरज उर्फ खिड़की तथा हरीश बघेल बताए हैं। इनमें दो गांधीनगर और एक दलदलसिवनी का है। तीनों अक्सर साथ घूमते थे। इनमें से दो के खिलाफ पुराने मामले हैं, जिनके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल चाकू समेत सभी साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं। हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइिकल भी जब्त कर ली गई है, जो हरीश की बताई गई है। तीनों ही निचले तबके से संबंधित हैं और कोई काम नहीं करते हैं।