प्रकाश स्तंभ

चिलम तुड़वाने के बाद अब गोगो पर वार, डेली नीड्स शाप सील… एसएसपी डा. लालउमेद बोले- गांजे से जुड़े सभी सामान बैन

गांजा पीने वाले नशेड़ियों को पूरी तरह रोक पाना संभव नहीं है, फिर भी रायपुर पुलिस ऐसे हर उपाय पर काम कर रही है, जिससे गांजा पाने को हतोत्साहित किया जा सके। मंगलवार को रायपुर पुलिस ने कुम्हारों को बुलाकर 1700 से ज्यादा चिलम तोड़वाई थीं। बुधवार को अलग-अलग थानों की पुलिस ने गांजा पीने के काम में लाई जाने वाली खोखली सिगरेट यानी गोगो की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। उरला इलाके में चेकिंग के दौरान गोगो मिलने पर बिरगांव की राधेकृष्ण डेली नीड्स शाप को पुलिस ने सील कर दिया है। एसएसपी डा. लालउमेद सिंह ने कहा है कि गांजा तथा नशे के सामान पर कार्रवाई के साथ-साथ नशेड़ियों को हतोत्साहित करने पर भी काम किया जा रहा है। चिलम, गोगो और हुक्के पर छापे इसी का नतीजा हैं। यह सभी सामान राजधानी में बैन हैं, और कार्रवाई जारी रहेगी।

राजधानी में चिलम के अलावा गांजा पीने वालों में गोगो का क्रेज है, क्योंकि एक तो यह सिगरेट जैसी दिखती है और दूसरा, सस्ती भी मिलती है। गोगो फिल्टर के साथ बिना तंबाकू की सिगरेट है, जिसे पान तथा छोटी-मोटी दुकानों से खरीदकर गंजेड़ी इसमें गांजा भरकर नशा कर रहे हैं। गंजेड़ियों को हतोत्साहित करने के लिए पुलिस गांजे के साथ-साथ उपयोग में आने वाले दूसरे सामान पर भी काबू करने में जुटी है। इसीलिए पान दुकानों और छोटी दुकानों में गोगो की तलाश शुरू की गई है। एसएसपी ने कहा कि यह अभियान हर थाने में चलाया जाएगा। खासकर ऐसी जगहों पर, जहां से अक्सर गांजा तस्कर पकड़े जाते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button