आज की खबर

बिजली कंपनी में 358 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन…कंपनी बोली- FAKE है, सतर्क रहें

बिजली कंपनी में सीधी भर्ती के लिए कंपनी के लोगो के साथ सोशल मीडिया पर चल रहे विज्ञापनों को बिजली कंपनी ने फर्जी करार दिया है। ऐसे विज्ञापन चल रहे हैं कि सभी जिलों में बिल आपरेटर, रीडिंग चेंज , हेल्पर और लाइन चोरी अफसर जैसे पदों के लिए बिजली कंपनी ने सीधी भर्ती निकाली है। सब मिलाकर 358 पद हैं, जिनमें इंटरव्यू के आधार पर सीधी भर्ती की जाएगी। जब इस बारे में बिजली कंपनी में युवाओं ने पूछताछ शुरू की, तो अफसर अलर्ट हो गए। कंपनी ने इस विज्ञापन को फर्जी (fake) करार दिया और कहा है कि न तो बिजली कंपनी में ऐसे पद हैं, और न ही सीधी भर्ती होती है। कंपनी प्रबंधन ने आगाह किया है कि ऐसे फर्जी विज्ञापनों पर युवा ध्यान नहीं दें।

ऐसे विज्ञापन से ठगी की कोई घटना हुई या नहीं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। ट्रांसमिशन कंपनी के ईडी (एचआर) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कहा कि ऐसे विज्ञापनों से युवाओं को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। पॉवर कंपनी ने इस तरह का कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है। इस तरह के पदनाम से कोई सीधी भर्ती भी नहीं होती है। ठगी करने वाले छत्तीसगढ़ शासन और सीएसपीडीसीएल का अधिकृत लोगो (प्रतीक चिन्ह) का दुरुपयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ बिजली विभाग भर्ती 2024 के नाम से फर्जी जानकारी साझा की जा रही है। यह पूरी तरह भ्रामक है।

कोई पैसे मांगता है, तो पुलिस को बताएं

बिजली कंपनी ने युवाओं को आगाह किया है कि इस तरह के फर्जी व भ्रामक विज्ञापन के झांसे में न आएं। कंपनी ने यह भी कहा कि अगर कोई इस तरह के विज्ञापन दिखाकर पैसे मांगता है, तो पुलिस में शिकायत करें। पॉवर कंपनी में भर्तियां विधिवत प्रक्रिया के तहत होती हैं। इसके विज्ञापन से लेकर बाकी पूरा अधिकृत सिस्टम बना हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button