आज की खबर

आपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की ताज़ा ब्रीफिंग… पाकिस्तान का लेह से सरक्रीक तक 300-400 ड्रोन से हमला, तुर्किए के ड्रोन जिन्हें मार गिराया… जवाब में भारत की 4 जगह ड्रोन स्ट्राइक, एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

प्रचार माध्यमों में भले ही किसी भी तरह की जानकारियां चलाई जा रही हों, भारतीय विदेश विभाग ने एक बार फिर बेहद नपे-तुले अंदाज में बताया कि बीती रात पाकिस्तान ने कहां हमला किया, इसे किस तरह नाकाम किया गया और जवाब भारत ने कहां हमले किए और पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचाया। प्रेस इंफरमेशन ब्यूरो के हैंडल पर शाम 5 बजे लाइव चली इस प्रेस कांफ्रेंस में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी, सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के कायराना हमले और भारत के पुख्ता जवाब का ब्योरा दिया। प्रेस कांफ्रेंस में जो भी बताया गया, हम केवल उसे ही यहां प्रस्तुत कर रहे हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने हिंदी में तथा विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने अंग्रेजी में बताया कि 8 से 9 मई की मध्य रात्रि पाकिस्तानी सेना ने कई बार अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। इसके अलावा लेह से सरक्रीक (गुजरात) तक 36 स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से 300 से 400 से ज्यादा ड्रोन से हमला किया गया। भारत की ओर से काइनेटिक और नान काइनेटिक साधनों से ड्रोन मार गिराए और हमला नाकाम कर दिया। ड्रोन मलबे की जांच की जा रही है और पता चला है कि ये तुर्किए के ड्रोन हैं। इस पाकिस्तानी कायराना हमले के जवाब में भारत ने रात में पाकिस्तान के चार स्थानों पर ड्रोन स्ट्राइक की है। इनमें से एक ड्रोन से हम पाकिस्तान के राडार डिफेंस सिस्टम को तबाह करने में सफल रहे। नियंत्रण रेखा में पाकिस्तान की भारी गोलाबारी से भारतीय सेना के कुछ जवान शहीद हुए और खुद घायल हैं। जबकि जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है।

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारत ने सीमा रेखा के आसपास सारी नागरिक उड़ानें बंद कर दी हैं, ताकि हमलों में इन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे। लेकिन पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। कराची से लाहौर के बीच नागरिक विमान उड़ रहे हैं। कल रात एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट लाहौर उतरी, जिसकी सुरक्षा को हमने सुनिश्चित किया। विदेश सचिव मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ में गुरुद्वारा को अटैक किया। इसकी तस्वीरें और वीडियो देखे जा सकते हैं। प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान में ननकाना साहेब गुरुद्वारा में ड्रोन अटैक जैसी कुछ भ्रामक खबरें भी पाकिस्तान की ओर से उड़ाी जा रही हैं। पाकिस्तान बड़ा झूठ रच रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button