आज की खबर

एक राष्ट्र एक चुनाव… राजेश मूणत का सांसद पांडेय-नेताओं की मौजूदगी में घोष- फिजूलखर्ची रोकने एक चुनाव को राष्ट्रीय विचार बनाना जरूरी

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय विचार मंच की ओर से आयोजित ” एक राष्ट्र एक चुनाव ” पर हुई विचार गोष्ठी में दिग्गज भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि देश में धन का अपव्यय रोकने के लिए एक चुनाव को अब राष्ट्रीय विचार बनाया जाना जरूरी हो गया। विचार गोष्ठी में मौजूद राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय, रायपुर मेयर मीनल चौबे समेत विचार मंच तथा भाजपा के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में विधायक मूणत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इस परिकल्पना के साथ देश में एक चुनाव करवाने का प्रयास कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने इसी परिकल्पना पर अमल करते हुए नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को एक साथ करवाकर पहली आहुति भी दे दी है।

उद्बोधन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वल और वंदे मातरम गान से हुई। इसके उपरांत मुख्य वक्ता सांसद पांडेय समेत वक्ताओं ने उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित किया। वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने अपने संबोधन में कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की परिकल्पना जनता के हित में है। इससे समय और खर्च, दोनों की होगी बचत होगी। यह क्यों आवश्यक है और इससे देश को क्या लाभ हो सकते हैं, इसी पर मंथन के लिए राष्ट्रीय विचार मंच जनता के बीच पहुंचा है। इससे जनमन में रहने वाली शंकाओं और त्रुटियों का निदान होगा। पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि इस परिकल्पना को देश हित में लागू करने के लिए हर किसी को समर्थन देना चाहिए। वजह यह भी है कि हर वर्ष किसी न किसी प्रकार के चुनाव होते हैं। इसके लिए बड़ा तंत्र लगता है। अलग-अलग चुनाव राष्ट्र के विकास में बाधक लग रहे हैं, इसलिए एक राष्ट्र एक चुनाव को अब राष्ट्रीय विचार बनाना बहुत जरूरी हो गया है।

सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव का लाभ सीधे तौर देश के जनमानस, चुनाव आयोग, भारत सरकार और सरकारी खजाने को होगा। उन्होंने पहलगाम में हुई आतंकी घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत के जन गण का मन आहत है। सांसद पांडेय ने कहा कि अब चुनावों में सुधार करने का समय आ गया है। ऐसे साहसिक निर्णय लेने की क्षमता पीएम नरेंद्र मोदी ने ही दिखाई है। उन्होंने हर सार्वजनिक और सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न सुधार किए हैं। स्वास्थ्य में नीति में सुधार, आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में सुधार, तीन तलाक और 500 वर्ष पुराने मुद्दे को उन्होंने सर्वसहमति से दूर किया है। हमारे राजनैतिक जीवन की शुरुवात में ही हमने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों का अनुसरण किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे।  ठीक उसी तरह अब चुनाव भी एक होगा, जिससे राष्ट्र को अनेकानेक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ होंगे।

विधि विशेषज्ञ भूपेंद्र करवंडे, मेयर मीनल का संबोधन

विधि और संविधान संबंधी विशेषज्ञ भूपेंद्र करवंडे ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की संकल्पना कैसे गढ़ी जाएगी, इस पर हम सभी चर्चा करेंगे। इसी के तहत हम इसके सभी प्रमुख लाभ-हानियों , त्रुटियों और समस्याओं पर विस्तृत विचार-विमर्श के लिए आपके समक्ष आए हैं।  इतना आसान कार्य नहीं है कि चर्चा से ही संभव हो जाए। इसके लिए बहुत सारे संशोधन और व्यवस्थाओं को लागू कर एक राष्ट्र एक चुनाव की परिकल्पना पर कार्य करना होगा। रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने कहा कि हम सभी भाजपा के जनप्रतिनिधि एक राष्ट्र एक चुनाव करवाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम राष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्र एक चुनाव पर सुझाव ले रहे हैं तथा त्रुटियों को दूर कर सभी की सहभागिता और सहयोग से एक राष्ट्र एक चुनाव के मसौदे को लागू किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा के रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, सत्यम दुआ, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, ओंकार बैस, गोवर्धन खंडेलवाल, आशु चंद्रवंशी, गोपी साहू, कमल भंसाली, अभय भंसाली, अशोक पांडे, प्रीतम ठाकुर, सुरेंद्र प्रभात दुबे, आशीष अग्रवाल, अंबर अग्रवाल, अर्जुन यादव, भोलाराम साहू, सोहन साहू, राजेश देवांगन, कुर्रे जी, विशेष शाह, विनय जैन, गुड्डा तिवारी और चैतन्य टावरी समेत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button