आज की खबर

बंद पारागांव घाट में रेत चुराने रात में घुसे, जेसीबी से दबकर युवक की मौत, तीन युवक गिरफ्तार व थानेदार अटैच

छत्तीसगढ़ की सभी रेत खदानें 10 जून को शाम साढ़े 5 बजे बरसात के सीजन के लिए बंद कर दी गईं, तो माफिया रात में चोरी-छिपे रेत खोदने के लिए इन खदानों में घुस रहा है। दो दिन पहले रायपुर-महानदी के बीच पारागांव घाट में रेत खोदने जेसीबी और ट्रक लेकर घुसे लोगों में एक की जेसीबी से दबकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद सभी भाग निकले और मामला दब गया। एक दिन बाद अफसरों को सूचना मिली, तब जांच शुरू हुई और कुछ घंटे में रेत खदान में गए लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस एक्शन की सूचना मिलते ही बाकी 3 भाग निकले। इस मामले में कार्रवाई में लापरवाही को देखते हुए गोबरा-नवापारा इंचार्ज अवधराम साहू को लाइन अटैच कर दिया गया है। खदान में रेत चुराते समय हादसे में दबकर मौत की यह इस सीजन की पहली घटना है।

रायपुर और दुर्ग संभाग की नदियों में इन दिनों रेत माफिया की सक्रियता इसलिए बढ़ी है, क्योंकि खदानें बंद कर दी गईं और रेत की डिमांड तथा रेट, दोनों ही तेजी से बढ़ रहे हैं। एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि पारागांव खदान में रात में जेसीबी में दबकर राजेश यादव नाम के 28 साल के युवक की मौत हुई थी। बाद में मामले की जांच शुरू हुई, तब पता चला कि अभनपुर के मुकेश ढीढी और  जयवर्धन बघेल तथा दुर्ग का अंकित तिवारी रात में पारागांव रेत खदान में घुसे। राजेश यादव को जयवर्धन बघेल लेकर गया था। उनके साथ नीलेश राजपूत, विमलेश द्विवेदी और अज्जू भी थे। रेत खुदाई और लोडिंग चल रही थी, तभी राजेश मशीन में दबा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सभी वहां से भाग निकले। इस आधार पर पुलिस ने जयवर्धन, नीलेश राजपूत पोरपोड़ा और विलेश द्विवेदी देवकर को गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश ढीढी, अंकित तिवारी और जवाहर कर्ष उर्फ अज्जू फरार है। इसी मामले में जांच में लापरवारी के कारण थाना इंचार्ज साहू को भी लाइन अटैच किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button