काली आंधी से प्रदेश में दो की मौत… बिजली-बचाव अमले ने सारी रात काम किया, तब संभले हालत… तूफान आज शाम भी आ सकता है

राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के एक चौथाई हिस्से में गुरुवार को शाम चली काली आंधी ने जमकर तबाही मचाई है।बेमेतरा के पास राइस मिल में धान के बोरों का पहाड़ आंधी से गिरा, जिसमे दबकर दो मजदूरों की मृत्यु हो गई। पेड़ गिरने से कई जगह मवेशियों की मौत की खबरें आ रही हैं। राजधानी में चौक पर गिरा शेड हटा लिया गया है। सौभाग्य है किसी को चोट नहीं लगी। रायपुर समेत कई जिलों में बिजली कर्मचारी रातभर काम करते रहे, जिससे अधिकांश जगह बिजली सप्लाई बहाल हो पाई।हालांकि वन क्षेत्रों में बिजली लाइनो को भारी नुकसान हुआ है, इसलिए कुछ गांवों में अब तक लाइट नहीं आई है।
वैसे तूफ़ान का संकट अभी टला नहीं है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को एक बार फिर रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के 12 जिलों में शाम तक तूफान और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को भी दोपहर दो बजे मौसम विभाग ने रायपुर और लगे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। ऑरेंज हल्की आंधी बारिश का अलर्ट है, लेकिन कल रेड अलर्ट वाली आंधी आ गई थी।



