आज की खबर

टुटेजा 5 तक रिमांड पर ईडी को, सीएम को लिखी 6 पेज की चिट्ठी- मेरे साथ न्याय नहीं हुआ

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के चर्चित आबकारी घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है। ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, विशेष अदालत ने 5 दिन की हिरासत मंजूर की है। टुटेजा को रायपुर कोर्ट परिसर से ईडी की टीम अपने दफ्तर ले गई है। उन्हें 29 अप्रैल को रिमांड खत्म होने के  बाद फिर अदालत में पेश किया जाएगा। पूर्व आईएएस ने जेल में कुछ सुविधाएं मांगी थीं। सूत्रों के मुताबिक रिमांड खत्म होने के बाद इस आवेदन पर फैसला होगा।

इधर, अनिल टुटेजा ने शराब घोटाले में खुद को बेकसूर बताते हुए सीएम विष्णुदेव साय को 6 पेज की चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने कहा कि शराब मामले में ईडी ने उनका पक्ष नहीं सुना और इस मामले में न्याय के सिद्धांत पर अमल नहीं किया गया है। जरूरी तथ्यों को देखे बिना ईडी ने उन्हें पूरे शराब घोटाले में मास्टरमाइंड करार दिया है। यह भी न्याय के खिलाफ है। टुटेजा ने इस पत्र में सीएम को बताया कि आबकारी विभाग किस तरह काम करता है, किसकी क्या जिम्मेदारी होती है और इसका निर्वहन अफसर किस तरह करते हैं।

सीएम साय से की अपील- पेंशन बंद है, पीएफ का पैसा नहीं मिला…अफसरों को निराकरण का दें निर्देश

टुटेजा ने चिट्ठी में विस्तार से बताया कि आबकारी विभाग में उनकी क्या जिम्मेदारी थी और वे इसे किस तरह निभाते थे। उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्लू ने इसी आधार पर उनके खिलाफ की जा रही जांच पर रोक लगाई है। टुटेजा ने सीएम साय से आग्रह किया है कि अलग-अलग मामलों की वजह से उनका पेंशन प्रकरण अटका है। प्राविडेंट फंड की रकम का भुगतान नहीं हो रहा हैा। इसलिए अफसरों को निर्देश दें कि इसका निराकरण नियमानुसार जल्द करें, ताकि उनकी पेंशन वगैरह शुरू हो सके और पीएफ का पैसा मिले।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button