आज की खबर

निलंबित IAS रानू, सौम्या और सूर्यकांत को कोल स्कैम में अंतरिम जमानत… तुरंत बाद EOW ने डीएमएफ स्कैम में अरेस्ट कर लिया… तीन दिन की रिमांड

सुप्रीम कोर्ट से कोल और मनीलांड्रिंग में अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी निलंबित आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। जमानत का आदेश होने के तुरंत बाद तीनों को छत्तीसगढ़ की एजेंसी ईओडब्लू ने डीएमएफ स्कैम में अरेस्ट कर लिया है। इन्हें गिरफ्तार कर ईओडब्लू ने कोर्ट में पेश किया और 6 दिन की रिमांड मांगी। कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर उन्हें इओडब्ल्यू को सौंप दिया। अब इनकी रिहाई इस मामले में जमानत मिलने के बाद ही हो पाएगी, अन्यथा नहीं।
कोल स्कैम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस कोटेश्वर सिंह की बेंच ने 12 आरोपियों को सोमवार को अंतरिम जमानत दी। इनमे निलंबित आईएएस रानू साहू और समीर विश्नोई, राज्य से की सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग, दीपेश टांक, हेमंत जायसवाल, राहुल सिंह, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, मोईनुद्दीन कुरैशी, रोशन सिंह और संदीप नाग की अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए। इसके तीन घंटे बाद इओडब्ल्यू ने तीनो को डीएमएफ मामले में अरेस्ट कर कोर्ट में पेश कर दिया। ईओडब्लू अब इनसे 6 मार्च तक पूछताछ करेगी, फिर तीनो को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button