राजधानी में सर्जिकल स्ट्राइक… दुश्मनों ने हमला करने के लिए आतंकी भेजे… हमारे चौकन्ने कमांडो ने घर में घुसकर मारा
रायपुर में सेना के शौर्य की प्रदर्शनी पर उमड़ी भीड़... सोमवार तक बढ़ाया समय

राजधानी के साइंस कालेज मैदान पर… पुख्ता सूत्रों से भारतीय सेना को खबर मिली कि दुश्मन आतंकी हमले की तैयारी कर रहा है। तब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला लिया। सेना की 6/11 गोरखा राइफल्स और 1 असम रेजिमेंट के चुनिंदा कमांडोज ने टारगेट की पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए क्लोज टारगेट रेकनिसन्स ऑपरेशन शुरू किया। ड्रोन ने दुश्मन के टारगेट को खोज लिया। कमांडोज दुश्मन के नजदीक जा घुसे। पहले संचार केंद्र को विस्फोटक लगाकर नेस्तनाबूद किया। फिर जवानों ने दुश्मनों के हेडक्वार्टर पर हमला बोला और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए आतंकियों को मार गिराया। यही नहीं, डेमोलिशन टीम ने बम लगाकर दुश्मन के हेडक्वार्टर को भी उड़ा दिया। दुश्मनों को संभलने का मौका दिए जवानों ने किस तरह ढेर किया, इस पूरे आपरेशन को सेना की शौर्य प्रदर्शनी में जांबाजों ने साइंस कालेज मैदान प्रदर्शित किया तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली और सेना के शौर्य को सराहा।
साइंस कालेज मैदान पर सेना की शौर्य प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को सीएम विष्णुदेव साय ने किया था। इस अवसर पर स्पीकर डा. रमन सिंह और सांसद बृजमोहन समेत मंत्री भी शामिल हुए। इसी प्रदर्शनी में भारतीय सेना के डेयर डेविल्स के करतब भी रोमांचित कर रहे हैं। डेयर डेविल्स के डबल क्रॉसिंग, पेरलल क्रॉसिंग के करतब को दर्शकों का खूब एप्रिसिएशन मिल रहा है। चलती हुई मोटरसाइकिल पर टैंक के ऊपर विपरीत दिशा में खड़े होकर बाइक चलाना और फिर बाइक की सीट अचानक छोड़ देना… इससे सैनिकों ने टैंक के प्रति सम्मान प्रकट किया। डेयरडेविल्स ने कई बाइक से कमल की आकृति भी बनाई। सैन्य समारोह में बस्तर के युवाओं ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया। घुड़सवारी के माध्यम से अपनी प्रतिभा दर्शकों को दिखाई। घोड़े में बैठकर युवाओं ने कबूतर को आजाद किया और बाइक के ऊपर से उछलकर पार किया और सामने बैठे एक व्यक्ति के सामने से तेजी के साथ घोड़े ने पार कर लिया, जिसके साहसिक परिचय को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हुए।