साय कैबिनेट की 30 अप्रैल को अहम बैठक… बस्तर में बदले हालात पर बड़े फैसले संभव… युवाओं के लिए राहत का भी एजेंडा

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार, 30 अप्रैल यानी महीने के आखिर में कैबिनेट की बैठक बुला ली है। माना जा रहा है कि काले पहाड़ की घेराबंदी और बस्तर में नक्सल उन्मूलन को लेकर तेजी से बदलते हालात पर इस बैठक में अहम फैसले लिए जा सकते हैं। घिरे हुए नक्सली लगातार युद्धविराम की अपील कर रहे हैं। साय सरकार सरेंडर के अलावा किसी पेशकश को स्वीकर करने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए कल की कैबिनेट में इस मुद्दे पर मंथन हो सकता है। इसके अलावा, आने वाले शैक्षणिक वर्ष के दौरान युवाओं के लिए कुछ राहत के फैसले भी बैठक के एजेंडा में हैं, ऐसा सूत्रों का कहना है।
कैबिनेट की बैठक बुधवार को सुबह 11.30 बजे मंत्रालय में होगी और इसके देर तक चलने की संभावना है। कैबिनेट के एजेंडा का खुलासा नहीं हुआ है। सीएम विष्णुदेव साय और उनकी लगभग समूची सरकार पिछले हफ्ते बस्तर में दो दिन तक कैंप किए हुए थी। पीएम मोदी ने निर्देशित किया था कि बस्तर के विकास का रोडमैप बनना चाहिए और सरकार इसे बस्तर जाकर ही बनाए। जगदलपुर में सीएम साय ने दो दिन तक नेताओं-अफसरों से लेकर बस्तर के स्टेकहोल्डरों तक से राय ली थी कि बस्तर का विकास किस तरह किया जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक मंथन के बाद बस्तर विकास के रोडमैप पर काम चल रहा है। कुछ महत्वपूर्ण बातें आई हैं, जो कई विभागों से संबंधित हैं। इसलिए कैबिनेट में इन तमाम बातों पर विचार-विमर्श कर फैसला लिया जा सकता है।