आज की खबर

मोहला-मानपुर के 17 बूथ के 7 हजार, मतदाताओं को ही डाल दिया खतरे में

राजनांदगांव प्रशासन ने नक्सल खतरे को ध्यान में रखकर प्रशासनिक सुविधा के लिए मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 17 पोलिंग बूथ को 2 से 5 किमी तक दूर कर दिया। इससे पोलिंग टीम का खतरा तो कम हुआ, लेकिन उन ग्रामीणों को अब वोट डालने के लिए इतनी दूरी तय करनी होगी। ये सभी बूथ नक्सल प्रभावित हैं। जाहिर है, नक्सली यहां चुनाव का बहिष्कार करते हैं, ऐसे में तकरीबन 7 हजार मतदाताओं का बूथ तक पहुंचना और वहां से लौटना खतरनाक भी हो सकता है।

कांग्रेस ने इन बूथों को शिफ्ट करने की निर्वाचन आयोग से इस आधार पर शिकायत की है कि इन 17 बूथ में से 11 में कांग्रेस लीड पर थी। इसे रोकने के लिए ही प्रशासन ने ऐसे फैसला किया है। कांग्रेस वार रूम प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कांग्रेस नेताओं के साथ आयोग के दफ्तर में जाकर यह शिकायत की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button