आज की खबर

फ्लाइट से एक टन चांदी की सिल्लियां उतरीं… शहर में चेकिंग के दौरान छोटा हाथी से निकलीं… सन्न रह गई पुलिस, जीएसटी भी मौके पर

राजधानी रायपुर के भीड़भरे मौदहापारा इलाके में सोमवार की शाम पुलिस वाहनों की रूटीन जांच में लगी थी। इस बीच एक छोटा लोडर (छोटा हाथी) भी जांच के दायरे में आया। जहां जांच चल रही थी, वहां क्राइम ब्रांच के लोग भी थे, क्योंकि एसएसपी संतोष सिंह ने सुरक्षा कारणों से वाहन चेकिंग में क्राइम ब्रांच के दस्ते को भी लगा रखा है। गाड़ी के पिछले हिस्से में छोटे-छोटे कार्टून थे। पुलिस ने जैसे ही एक कार्टून खोला, भीतर से चांदी की सिल्लियां निकलीं और सभी दंग रह गए। इसके बाद एक-एक पीछे लदे सभी 51 कार्टून जांचे गए और सभी में चांदी ही निकली। इस तरह, अब तक ट्रक से 928 किलो (एक टन से कुछ कम) चांदी निकल चुकी है। ट्रक पर डीडीनगर का सन्नी सिंह नाम का युवक भी था, जिसके पास चांदी के स्वामित्व के कोई वैलिड डाक्यूमेंट नहीं मिले।

पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में चांदी देखने के बाद उसे जब्त किया और मौके पर ही जीएसटी की टीम बुलवा ली। चांदी के आधिपत्य के संबंध में कागजात पेश किए जाएंगे, तब जीएसटी इसकी वैधता, टैक्स भुगतान तथा अन्य जरूरी मुद्दों की जांच करेगी। इस बीच, सन्नी सिंह से पूछताछ की गई और पुलिस ने फारवर्ड-बैकवर्ड लिंक तलाशे तो यह खुलासा भी हो गया कि पूरी चांदी फ्लाइट से संभवतः दिल्ली से यहां आई थी। कार्गो को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर छोटा हाथी से शहर में लाया जा रहा है। करोड़ों रुपए की चांदी को लाने के इस तरीके पर भी पुलिस गुस्से में आ गई। अफसरों ने पकड़े गए युवक को जमकर फटकार लगाई कि बड़ी लूटपाट का खतरा पैदा हो सकता है। बहरहाल, पुलिस ने चांदी जब्त कर ली है। इस बीच, सराफा में चर्चा है कि त्योहारों के समय ऐसे पार्सल आते रहते हैं। कारोबारियों ने इस बात पर रुचि दिखाई कि आखिर चांदी है किसकी। पुलिस भी पता लगाने में जुट गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button