वन विभाग के सभी 6100 दैवेभो को हर माह श्रम सम्मान के 4 हजार रुपए… सीएम साय ने मंत्री कश्यप की पहल पर दिया फंड
वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आई है। सीएम विष्णुदेव साय ने वनमंत्री केदार कश्यप के आग्रह पर वन विभाग को दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सम्मान निधि के रूप में 4 हजार रुपए प्रति माह देने के लिए 12.34 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। पीसीसीएफ तथा वनबल प्रमुख वी श्रीनिवास राव ने श्रम सम्मान राशि के आवंटन की व्यवस्था शुरू कर दी है। वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने हाल में ही वनमंत्री कश्यप से मुलाकात कर आग्रह किया था कि वे श्रम सम्मान राशि से वंचित हैं। वनमंत्री ने उन्हें जल्दी ही व्यवस्था करने का वादा किया था। इसके बाद वनमंत्री ने सीएम साय के सामने दैनिक वेतनभोगियों की इस मांग को रखा। सीएम साय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल ही अफसरों को निर्दश दिए कि 12.34 करोड़ रुपए वन विभाग के लिए इस मद में जारी करवाए जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी 6100 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को इस फंड में से हर माह 4-4 हजार रुपए देना सुनिश्चित किया जाए। इस राशि के आवंटन के बाद श्रम सम्मान निधि का भुगतान जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है, इससे पहले भी इसी वित्तीय वर्ष में श्रम सम्मान निधि के लिए 9.21 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने श्रम सम्मान निधि की राशि जारी होने की सूचना पर हर्ष व्यक्त किया है।