आज की खबर

न्यूज रील…कांग्रेस नेता को गोली मारीः जंगल में पड़े पुराने बम से उड़ी बच्चियां

नारायणपुर के बखरूपारा में सोमवार को रात 11 बजे कांग्रेस नेता तथा परिवहन मालक संघ के सचिव विक्रम बैस को गोली मार दी गई है। एक गोली उनके सिर और दूसरी पेट में धंसी है। बैस को गंभीर हालत में नारायणपुर जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बैस को किन लोगों ने गोली मारी और क्यों। पुलिस तथा प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंच गया है। बताते हैं कि विक्रम बैस का कुछ अरसा पहले तक शराब कारोबार भी था। उन्हें भरे मोहल्ले में गोली मारी गई है, इसलिए अफसरों का कहना है कि जल्दी ही वारदात का ब्योरा मिल जाएगा।

जंगलों में जगह-जगह बिछी हैं सुरंगें और प्रेशर बम, बच्चियां उसी की चपेट में

बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में इंद्रावती नदी के किनारे के गांव बोड़गा में माओवादियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में दो बच्चियां आ गईं। दोनों के पैरों के चीथड़े उड़ गए तथा मौके पर ही मौत हो गई। मृत बच्चियों के नाम 13 साल की लक्ष्मण ओयाम और 11 साल की बोटी ओयाम बताए गए हैं। भैरमगढ़ पुलिस गांव पहुंच गई है तथा धमाके का ब्योरा ले रही है। हालांकि कुछ अफसरों का कहना है कि उस इलाके में कुछ माह पहले मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सलियों की ओर से राकेट लांचर से गोले दागे गए थे। इनमें से एक बम फट नहीं पाया था। तेंदूपत्ता बीनने गई बच्चियां धोखे से उसी की चपेट में आ गईं। दक्षिण बस्तर में धुर माओवादा प्रभावित जंगलों में नक्सलियों ने पुलिस को एंबुश करने के लिए इसी तरह जगह-जगह बारूदी सुरंगे और प्रेशर बम बिछा रखे हैं। इनकी चपेट में मवेशी तो अक्सर आते ही रहते हैं, आम लोग भी कई बार शिकार बन जाते हैं।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तथा भाजपा नेता सुशील मोदी का निधन, सीएम साय की श्रद्धांजलि

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार रात निधन हो गया। उनका सात माह से कैंसर का इलाज चल रहा था। बिहार में भाजपा को स्थापित करने में जिन नेताओं का नाम आता है, उनमें सुशील मोदी प्रमुख माने जाते थे,। सुशील मोदी के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त किया है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम साय ने प्रभु श्रीराम से पुण्यात्मा की शांति की प्रार्थना भी की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button