आज की खबर

सूरजपुर में हवलदार की पत्नी-बेटी की हत्या… आरोपी का न्याय यात्रा पास, कांग्रेसी पोस्ट सामने लाकर बोली भाजपा- हर वारदात में कांग्रेस कनेक्शन

सूरजपुर में हवलदार की पत्नी और मासूम बेटी की नृशंस हत्या तथा एक पुलिसवाले पर खौलता तेल डालने वाले फरार आरोपी कुलदीप साहू को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा खुलासा किया है। पार्टी ने कुलदीप साहू का कांग्रेस न्याय यात्रा का पास तथा सोशल मीडिया पर उसकी कुछ पोस्ट उजागर करते हुए कहा कि आरोपी कुलदीप एनएसयूआई का पदाधिकारी था। भाजपा से जारी बयान में कहा गया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपने गुण्डा तत्वों के जरिए कानून-व्यवस्था बिगाड़कर अराजकता और आतंक का जहर घोलने में लगी है। ऐसी कोई वारदात नहीं है, जिसमें कांग्रेस की संलिप्तता नहीं है और यह कांग्रेस के आपराधिक चरित्र का नमूना है। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व और मार्गदर्शन में ऐसे तत्व बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

आरोपी कुलदीप साहू का पास, सोशल मीडिया पोस्ट

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव श्रीवास्तव ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज कथा पूर्व डिप्टी सीएम टीएस. सिंहदेव समेत तमाम कांग्रेस नेताओं द्वारा इस भयावह अपराध के लिए प्रलाप किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस हर तरह के अपराधों में संलग्न लोगों की शरणस्थली बनी हुई है। जब कांग्रेस सत्ता में होती है तो आपराधियों को प्रश्रय देकर हित साधने के लिए इस्तेमाल करती है। सत्ता नहीं रहती तो इन्हीं तत्वों से अपराधों का सिलसिला चलाकर अराजकता फैलाने में लग जाती है। प्रदेश में ऐसी कोई गंभीर आपराधिक वारदात नहीं है, जिसके तार कांग्रेस से न जुड़े हों। पार्टी का युवा संगठन वरिष्ठ नेताओं के संरक्षण में अपराधियों और स्मगलरों का गढ़ बना हुआ है। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पकड़े गए 5 हजार करोड़ रुपए के कोकीन में भी कांग्रेस के एक सेल के अध्यक्ष की लिप्तता निकली। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस नेताओं की अपराधों में संलिप्तता की एक लंबी फेहरिस्त है। महामंत्री श्रीवास्तव ने सवाल किया कि क्या दीपक बैज के नेतृत्व में इन्हीं आपराधिक तत्वों के संरक्षण के लिए न्याय पदयात्रा निकाली गई थी। बिलासपुर के केके श्रीवास्तव को ठगी के मामले में भगोड़ा घोषित होने पर भाजपा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि पिछली सरकार में आपराधिक तत्वों को राजनीतिक संरक्षण देकर लूट की छूट दी गई।  श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता छिनने के बाद अपने गुर्गों के जरिए खूनखराबा करवाने में भी नहीं हिचल रही है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button