आज की खबर

वन खेल महोत्सव में मनु भाकर आएंगी 20 को… सीएम साय बोले- वन खेलों की मेजबानी प्रदेश के लिए गर्व की बात

वन मंत्री कश्यप, वन बल प्रमुख राव तथा अफसरों ने सीएम को दिया निमंत्रण

सीएम विष्णुदेव साय ने 27वीं राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी मिलने को छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय करार दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के वन विभाग के अफसरों को वन खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। वन मंत्री केदार कश्यप और वन बल प्रमुख वी श्रीनिवास राव ने मंगलवार को सीएम साय को वन खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया, तब सीएम ने यह बातें कहीं। मंत्री कश्यप और पीसीसीएप राव के साथ सीएम साय को निमंत्रि्त करने के लिए आईएफएस सुनील मिश्रा, आईएफएस अरुण पाण्डेय, आईएफएस संजीता गुप्ता, आईएफएस शालिनी रैना और आईएसएफ राजू अगासिमनी भी सीएम हाउस पहुंचे थे। अफसरों ने सीएम साय को निमंत्रण के साथ-साथ इन खेलों के लिए खासतौर पर तैयार करवाई गई स्पोर्ट्स किट भी भेंट की  है।

27वीं वन खेल प्रतियोगिता की नोडल अफसर शालिनी रैना ने बताया कि यह प्रतियोगिताा दरअसल वनों की सुरक्षा व वन्य प्राणियों के संरक्षण को लेकर समर्पित है, जिसमें देशभर से 3 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इस आयोजन का कमान वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी संभाल रहे हैं। बता दें कि रायपुर में 16 से 20 अक्टूबर तक होने वाली अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन राजधानी के कोटा स्थित स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम में भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान मशहूर क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव शामिल होंगे। आयोजन के समापन समारोह में 20 अक्टूबर को ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर भी हिस्सा लेंगी। सीएम साय ने वीडियो जारी कर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशभर के वन सेवा के अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई देते हुए वन विभाग को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button