आम चुनाव

महंत का फिर हमला- सब समझते हैं…मोदी डिफाल्टर आदमी, सभी गारंटियां फेल

हफ्तेभर पहले कहा था- लाठी से मोदी का सिर फोड़नेवाला चाहिए

अपने पूरे राजनैतिक करियर में संभवतः यह पहली बार होगा, जब छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत इतने आक्रामक नजर आ रहे हैं, वह भी पीएम नरेंद्र मोदी पर। कोरबा में मंगलवार को उन्होंने फिर मोदी पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता पीएम मोदी को डिफाल्टर मान चुकी है। 10 साल में मोदी ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की है। डिफाल्टर आदमी के बारे में हम कोई बात करना नहीं चाहते, ऐसे लोगों की गारंटी छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कोई मायने नहीं रखती।

महंत ने यह बयान मीडिया के सामने दिया है। वीडियो में उन्होंने क्या कहा, इसे हम हूबहू प्रस्तुत कर रहे हैं। महंत बोले- मोदी की गारंटी तो 10 साल से फेल हो रही है भैया… न दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिला, न 15 लाख रुपए मिले, न जितनी गारंटी दी सब फेल हो गई। हम बार-बार बोल रहे हैं, लोगों के सामने बोल रहे हैं, विधानसभा में भी यह बात कही है। छत्तीसगढ़ के लोग समझते हैं कि वो (मोदी) डिफाल्टर आदमी हैं। डिफाल्टर आदमी के बारे में हम बात करते नहीं, ऐसी गारंटी मायने नहीं रखतीं…। जिस वक्त डा. महंत यह टिप्पणियां कर रहे थे, वीडियो में तालियां बजती भी सुनाई दे रही थीं।

यह भी कहा- भाजपा वालों की तरह हम झूठ नहीं बोलते कि 11 सीटें आएंगी

डा. महंत से सवाल हुआ था कि छत्तीसगढ़ में कितनी सीटें आएंगी। उन्होंने कहा कि हमें 6 जगह बहुत अच्छी दिख रही हैं। झूठ बोलना नहीं चाहते, भाजपा की तरह 11-11 सीटें कहेंगे नहीं। पांच-छह सीटें हम लोग जीत रहे हैं, यह लग रहा है। आने वाले दिनों में हो सकता है कि यह 10 हो जाएं, 9 हो जाएं। यह तो समय ही बताएगा।

लाठी… वाले बयान पर खुद मोदी कांकेर में कह गए- मैं किसी से नहीं डरता

डा. महंत ने राजनांदगांव में भूपेश बघेल की सभा में यह कहकर बवाल मचा दिया था कि मोदी का लाठी से सिऱ फोड़ने वाला व्यक्ति चाहिए। भाजपा ने इसपर सोशल मीडिया से सड़क तक हंगामा खड़ा कर दिया था। इस बयान पर राजनांदगांव के कलेक्टर के कहने पर एसडीएम ने महंत के खिलाफ हेट स्पीच की रिपोर्ट कोतवाली में भी की है। सोमवार को कांकेर में पीएम मोदी ने अपनी सभा में खुद इस टिप्पणी का उल्लेख करते कहा था कि- मोदी सीना उठाकर चलते हैं, किसी से नहीं डरते। क्योंकि उनकी रक्षा करने के लिए उनका पूरा परिवार है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button