शासन

शराब घोटालाः अनवर-त्रिपाठी और टुटेजा मेरठ कोर्ट में पेश, वहीं 29 तक रहेंगे जेल में

नकली होलोग्राम मामले में उत्तरप्रदेश की एसटीएफ ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को सोमवार को मेरठ की विशेष अदालत में पेश कर दिया। करीब तीन हफ्ते पहले यूपी पुलिस इसी मामले में अनवर ढेबर और पूर्व अफसर अरुणपति त्रिपाठी को भी मेरठ ले गई थी। इन दोनों को भी सोमवार को ही अदालत में पेश किया गया। यूपी पुलिस ने सोमवार को टुटेजा को रिमांड पर लेने की अर्जी नहीं लगाई। इसीलिए मेरठ की अदालत ने अनवर, त्रिपाठी और टुटेजा, तीनों को 29 तारीख की रिमांड पर वहीं सेंट्रल जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए।

तीनों छत्तीसगढ़ में लगभग 2 हजार करोड़ रुपए के शराब स्कैम के भी आरोपी हैं और रायपुर जेल में ही बंद थे। इन्हें मिलाकर पांच लोगों के खिलाफ नोएडा में नकली होलोग्राम बनवाने का केस रजिस्टर्ड है। इसी केस के सिलसिले में यूपी पुलिस पहले अनवर ढेबर अरुणपति त्रिपाठी को लेकर गई थी। रविवार को यूपी पुलिस ने रायपुर कोर्ट से टुटेजा का प्रोडक्शन वारंट लिया और रायपुर जेल से लेकर मेरठ रवाना हुई। सोमवार को दोपहर तीनों को मेरठ की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों जेल भेज दिए गए। जानकारों के मुताबिक रिमांड के अनुसार तीनों कम से कम 29 जुलाई तक तो मेरठ जेल में रहेंगे। यूपी पुलिस टुटेजा को पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है।

खेत में गाड़े थे होलोग्राम, आरोपी रिमांड पर

शराब स्कैम में नकली होलोग्राम मामले में मेरठ ही नहीं, रायपुर की विशेष अदालत में भी गहमागहमी रही। नकली होलोग्राम सप्लाई के मामले में गिरफ्तार दीपक दुआरी, अमित सिंह, अनुराग द्विवेदी और दिलीप पांडे को आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिए रिमांड मांगी। अदालत ने 3 दिन के लिए चारों को रिमांड पर ईओडब्लू को सौंप दिया। इन चारों पर नकली होलोग्राम अनवर के धनेली स्थित खेत में जलाने और जमीन में गड़ा देने का आरोप है। ईओडब्लू ने जेसीबी से खेत में खुदाई कर नकली होलोग्राम निकाले थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button