शासन

आईपीएस हिमांशु गुप्ता छत्तीसगढ़ के नए डीजी-जेल , राजेश मिश्रा ओएसडी पीएचक्यू और डायरेक्टर फोरेंसिक बने रहेंगे

साय सरकार ने गुरुवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 1994 बैच के आईपीएस तथा हाल में स्पेशल डीजी बने हिमांशु गुप्ता को छत्तीसगढ़ में जेल और सुधार सेवाओं का नया महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) नियुक्त किया है। अब तक रिटायर्ड आईपीएस राजेश मिश्रा अन्य प्रभार के अलावा यह पद भी देख रहे थे। हिमांशु गुप्ता के डीजी जेल बनने के बाद राजेश मिश्रा पुलिस मुख्यालय में ओएसडी तथा डायरेक्टर-फोरेंसिक बने रहेंगे।

आईपीएस हिमांशु गुप्ता तथा आईपीएस अरुणदेव गौतम कुछ दिन पहले ही स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोट हुए हैं। तकरीबन दो हफ्ते पहले आईपीएस गौतम को सरकार ने होमगार्ड और फायर ब्रिगेड का डायरेक्टर जनरल (डीजी) नियुक्त किया था। गुरुवार को आईपीएस गुप्ता को डीजी-जेल बनाया गया। हिमांशु गुप्ता काफी अरसे से पुलिस मुख्यालय में बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रहे थे। नई नियुक्ति के साथ ही उनकी पुलिस मुख्यालय से विदाई हो जाएगी, अर्थात वे जेल महानिदेशक का दफ्तर संभालेंगे, पीएचक्यू में नहीं बैठेंगे। मुख्यालय में वे अभी डीजी-प्रशासन का पद संभाल रहे थे। उनके पास एडीजी के समय से ही प्रशासन की जिम्मेदारी थी। हिमांशु गुप्ता मूलतः राजस्थान के रहनेवाले हैं और छत्तीसगढ़ के सीनियर मोस्ट आईपीएस में से एक हैं। वे इलेक्ट्रानिक्स में बीई की डिग्री लेने के बाद यूपीएससी निकालकर आईपीएस बने और मध्यप्रदेश कैडर मिला। राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुना और यहां आ गए। वे शुरूआत में छत्तीसगढ़ में धमतरी, कोरबा और जगदलपुर में एसपी रहे। पुलिस मुख्यालय में भी उन्होंने इंटेलिजेंस समेत कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button